
सागर. शहर के एक ट्रांसपोर्टर का ट्रक पिछले 15 दिन से रिपेयरिंग के लिए गैराज में खड़ा है और इस बीच उत्तरप्रदेश में उनके ट्रक के नंबर पर 2 चालान कट गए हैं। पहला चालान एक सप्ताह पहले टोल प्लाजा पर कटा, इसके बाद मंगलवार को जब सागर से लगभग 650 किलोमीटर दूर उत्तरप्रदेश के मेरठ के पास देवरिया यातायात पुलिस ने चालान काटा तो वह परेशान हो गए। ट्रांसपोर्टर ने इस बात की शिकायत सागर पुलिस अधीक्षक से करते हुए मामले की जांच कराने की मांग की है। वहीं उत्तरप्रदेश डीजीपी, देवरिया एसपी व यातायात पुलिस को भी लिखित शिकायत भेजी है।
कैंट थाना क्षेत्र में रहने वाले ट्रांसपोर्टर हर्षदीप पुत्र गुरुविंदर सिंह सलूजा ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक से की शिकायत में बताया कि एमपी-65जीए 1620 नंबर का ट्रक उनके नाम से सागर परिवहन कार्यालय में पंजीकृत है। उक्त ट्रक 6 जनवरी से भोपाल रोड पर रतौना स्थित सोनू बाड़ी बिल्डर गैराज में खड़ा है और उसकी रिपेयरिंग चल रही है, जिसकी पुष्टि गाडी के जीपीएस लोकेशन व ट्रक की यथास्थिति से की जा सकती है। ट्रांसपोर्टर ने आशंका जाहिर की है कि उनके ट्रक नंबर का दुरुपयोग किया जा रहा है। कहीं ऐसा न हो कि आगे उनके ट्रक के नंबर का दुरुपयोग कर कोई आपराधिक गतिविधि की जाए, इसलिए उन्होंने एसपी से ट्रक को ट्रेस कराकर उक्त ट्रक मालिक पर कार्रवाई करने की मांग की है।
ट्रांसपोर्टर हर्षदीप सलूजा ने बताया कि उनके ट्रक का पहला चालान 15 जनवरी को मेरठ के पास स्थित लुहारी टोल प्लाजा पर 720 रुपए का कटा था। मेरे पास इसका मैसेज आया तो मैंने टोल प्लाजा के के टोलफ्री नंबर पर शिकायत की थी। इसके बाद मंगलवार 21 जनवरी की सुबह गोरखपुर के पास स्थित देवरिया यातायात पुलिस ने ओवरलोड को लेकर 20 हजार रुपए का चालान काटा, जिसका मैसेज फिर मेरे रजिस्टर्ड नंबर पर आया। देवरिया यातायात पुलिस ने जो चालान भेजा है, उसमें ट्रक की फोटो लगी हुई है और उस पर मेरे ट्रक का नंबर है।
Published on:
23 Jan 2025 05:01 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
