
The Waqf board Committee's President posted a provocative video
सागर. सोशल मीडिया पर धार्मिक भावना भड़काने वाला पोस्ट करने पर पुलिस ने मंगलवार को भाजपा नेता और जिला वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष नासिर हुसैन उर्फ नस्सू के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। भाजपा विधायक के सागर विधानसभा वॉट्सएप ग्रुप पर नासिर ने सोमवार को यह पोस्ट किया था। जिसे देखने के बाद ग्रुप के सदस्यों ने पहले ग्रुप पर आपत्ति की और बाद में एक सदस्य ने गोपालगंज थाने पहुंचकर शिकायत की जिस पर पुलिस ने भाजपा नेता पर अपराध दर्ज कर लिया है। नासिर इससे पहले भी इस तरह के विवादों में रह चुका है और उसका नाम सदर में दिसम्बर २०१६ में संघ के एक कार्यकर्ता के घर के घेराव और हमले के मामले में भी उछला था।
सागर विधानसभा के नाम से भाजपा विधायक शैलेन्द्र जैन के पीए द्वारा जनवरी २०१८ में वॉट्सएप ग्रुप शुरू किया गया था। इसमें विधायक, प्रमुख भाजपा नेताओं के साथ ही नासिर हुसैन उर्फ नस्सू भी सदस्य के रूप में जुड़ा है। ग्रुप के सदस्य नासिर हुसैन ने सोमवार को एक पोस्ट किया जिसमें धर्म विशेष की भावना को आहत करने वाला वीडियो था जिसमें एक फोटो की मिक्सिंग की गई थी। दोपहर करीब २.२५ बजे पोस्ट होने के बाद ग्रुप के सदस्यों ने २.४८ बजे अपनी आपत्ति पोस्ट करना शुरू कर दिया। नासिर उर्फ नस्सू ने ४.१६ बजे पोस्ट को लेकर क्षमा मांगते हुए ग्रुप से पोस्ट डिलीट करने की बात कही लेकिन पोस्ट डिलीट नहीं हुआ। ग्रुप सदस्य मदन मोहन रजक ने इसकी शिकायत गोपालगंज थाने में की जिस पर पुलिस ने जांच में मामला सही पाते हुए मंगलवार को नासिर उर्फ नस्सू के खिलाफ भावनाओं को चोट पहुंचाने और आईटी एक्ट का केस दर्ज कर उसे जिला अस्पताल के पीछे एक मैरिज गार्डन से गिरफ्तार कर लिया।
२०१६ में वायरल हुआ था वीडियो
जिस एडिट वीडियो को वक्फ बोर्ड के जिलाध्यक्ष और भाजपा नेता नासिर उर्फ नस्सू खान ने पोस्ट किया वह कांग्रेस नेता और जबलपुर के पूर्व महापौर एनपी दुबे का था। जिसमें वह आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रहे थे। यह वीडियो अक्टूबर २०१६ में वायरल हुआ था। वीडियो को नस्सू ने कहीं से डाऊनलोड कर धर्मस्थल से जोड़कर ग्रुप पर पोस्ट कर दिया था।
अभी मैंने वीडियो नहीं देखा है, लेकिन जानकारी लगी है। चूंकि नासिर भाजपा का सदस्य है, यह गंभीर बात है, मैं संगठन से नासिर के विरुद्ध कार्रवाई के लिए पहल करूंगा।
- शैलेन्द्र जैन, विधायक
Published on:
25 Apr 2018 10:12 am
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
