scriptमहिला संगठन ने शोभायात्रा निकाल कर भगवान को पगड़ी पहनाई और मंदिर में चढ़ाया घंटा | Patrika News
सागर

महिला संगठन ने शोभायात्रा निकाल कर भगवान को पगड़ी पहनाई और मंदिर में चढ़ाया घंटा

कलचूरी समाज, ताम्रकार समाज ने धूमधाम से मनाई सहस्त्रबाहु जयंती

सागरNov 09, 2024 / 01:07 pm

sachendra tiwari

Kalchuri Samaj, Tamrakar Samaj celebrated Sahastrabahu Jayanti with great pomp

हवन पूजन करती हुईं महिलाएं

बीना. भगवान श्री राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु की जयंती पर हैहय वंशीय क्षत्रिय कलचूरी कलार समाज ने शुक्रवार को सहस्त्रबाहु जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया।
खिमलासा रोड स्थित भगवान सहस्त्रबाहु मंदिर पर विधि-विधान से पूजन और हवन का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने महाआरती की और फिर प्रसाद वितरित किया गया। इसके बाद कलचूरी समाज महिला संगठन ने शोभायात्रा निकाल कर भगवान को पगड़ी पहनाई और मंदिर में पीतल का घंटा चढ़ाया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए।
ताम्रकार समाज ने मनाई जयंती
राजराजेश्वर श्री सहस्त्रार्जुन महाराज की जयंती ताम्रकार समाज ने गायत्री शक्ति पीठ पर सुबह हवन, पूजन कर मनाई। इसके बाद दोपहर में सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हुए, जिसमें मुख्य अतिथि विधायक निर्मला सप्रे थीं। मुख्य अतिथि ने सहस्त्रबाहु महाराज के जीवन पर प्रकाश डाला और ताम्रकार समाज को सहयोग करने की बात कही। इस अवसर पर वरिष्ठ महिला, पुरुषों का सम्मान किया गया। संचालन रौनक ताम्रकार ने किया। कार्यक्रम में अध्यक्ष शिवनारायण ताम्रकार, उपाध्यक्ष संजय ताम्रकार, सचिव ओमप्रकाश ताम्रकार, कोषाध्यक्ष राजेश ताम्रकार, राममनोहर ताम्रकार, राजेन्द्र ताम्रकार, रमाकांत ताम्रकार, रजनीकांत ताम्रकार, अजय ताम्रकार आदि उपस्थित थे।

Hindi News / Sagar / महिला संगठन ने शोभायात्रा निकाल कर भगवान को पगड़ी पहनाई और मंदिर में चढ़ाया घंटा

ट्रेंडिंग वीडियो