scriptदुकान में कार्य कर चुके युवक ने ही लगाई थी सेंध | The young man who had worked in the shop had committed the burglary | Patrika News
सागर

दुकान में कार्य कर चुके युवक ने ही लगाई थी सेंध

दुकान पर एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाए और आसपास के सीसीटीवी के फुटेज खंगाले गए।
जांच के दौरान पुलिस का संदेह दुकान के पूर्व कर्मचारी इतवारी टौरी निवासी 33 वर्षीय नत्थू उर्फ धीरेंद्र सिंह ठाकुर पर गया।

सागरJun 08, 2025 / 05:38 pm

Rizwan ansari

sagar

sagar

कोतवाली थाना क्षेत्र की कपड़ा दुकान से करीब 1 लाख रुपए नकद चोरी होने के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस के अनुसार यह वारदात दुकान के पूर्व कर्मचारी ने की थी। आरोपी के पास से करीब 87 हजार रुपए नकद और ताला काटने में इस्तेमाल होने वाली आरी को जब्त किया गया है।
जानकारी के अनुसार आवेदक मोनू जैन ने पुलिस थाने में आकर शिकायत की थी कि नया बाजार स्थित उनकी कपड़ा की दुकान के ताले तोड़कर अज्ञात बदमाशों ने काउंटर में रखे करीब 1 लाख रुपए नकद चोरी कर लिए हैं। शिकायत के बाद पुलिस ने मुखबिरों को सक्रिय किया। दुकान पर एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाए और आसपास के सीसीटीवी के फुटेज खंगाले गए।
जांच के दौरान पुलिस का संदेह दुकान के पूर्व कर्मचारी इतवारी टौरी निवासी 33 वर्षीय नत्थू उर्फ धीरेंद्र सिंह ठाकुर पर गया। जब पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया पूछताछ की तो आरोपी ने वारदात करना स्वीकार कर दिया। आरोपी ने बताया कि वह पहले कपड़ा दुकान में काम करता था और दुकान के कौने-कौने की उसके पास जानकारी थी। उसे पता था कि दुकान मालिक काउंटर पर बड़ी मात्रा में कैश रखते हैं। 2 जून की रात उसने आरी से शटर के ताले काटे और शटर उठाकर दुकान में अंदर गया और कैश पार कर दिए।

Hindi News / Sagar / दुकान में कार्य कर चुके युवक ने ही लगाई थी सेंध

ट्रेंडिंग वीडियो