
खुरई रोड पर लगा जाम
बीना. खुरई रोड पर कुछ दुकानदार मनमानी करने पर तुले हैं, जो मुख्य सड़क पर अतिक्रमण करके कब्जा जमाए हुए हैं, जिससे हर दिन सैकड़ों वाहन चालक परेशान हो रहे हैं। यह सब प्रशासन को भी दिखाई देता है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जाती है।
दरअसल खुरई रोड पर लोगों ने मुख्य मार्ग पर कब्जा जमा रखा है, जिससे वाहन चालकों को निकलने में दिक्कत हो रही है। वर्तमान में मंडी में आवक ज्यादा है और हर दिन सैकड़ों किसान अपनी उपज बेचने के लिए मंडी आ रहे हैं, जिन्हें ट्रैक्टर-ट्रॉली निकालने में परेशानी होती है। कई बार किसानों की ट्रैक्टर-ट्रॉली बीस-बीस मिनट तक जाम में फंसी रहती हैं। इसी रोड पर सर्वोदय चौराहा के पास भी कुछ दुकानों के बाहर सामान रखे होने के कारण यहां आने वाले वाहन चालक अपने वाहनों के लिए सड़क पर रख देते हैं, जिससे लगभग हर दस मिनट में जाम लग रहा है। इसके बाद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
फंसी रहती है एम्बुलेंस
इसके अलावा सरकारी अस्पताल भी इसी मार्ग पर है, जहां पर हर दिन कई बार एंबुलेंस को निकलना पड़ता है, जो सड़क पर दुकानदारों के सामान रखने व मुख्य मार्ग पर वाहनों के रखे होने से जाम लगने के कारण फंसी रहती है। इस वजह से कई बार मरीज समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाते हैं, जिससे कई बार उनकी जान पर भी बन आती है।
नहीं होती चालानी कार्रवाई
खुरई रोड पर बस संचालक भी जहां मन करता है, वहां वाहन खड़ा कर देते हैं। यह भी एक बड़ी वजह यहां पर जाम लगने की है। यहां पर जरूरी है कि सड़क पर वाहन रखने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई जाए, जिससे जाम की समस्या से काफी हद तक लोगों को राहत मिलेगी।
Published on:
17 Apr 2025 12:31 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
