25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गर्मी के मौसम में पानी की न हो समस्या, अध्यक्ष ने दिए निर्देश

जलप्रदाय विभाग की बैठक हुई आयोजित, शहर में चलने वाले टैंकरों की ली जानकारी, बड़े जलकर बकायादारों पर होगी कार्रवाई

less than 1 minute read
Google source verification
There should be no problem of water in summer season, President gave instructions

बैठक में चर्चा करती हुईं नपाध्यक्ष

बीना. गर्मी के सीजन में नगर मे पानी की समस्या न हो इसको लेकर शुक्रवार को नपाध्यक्ष लता सकवार ने जलप्रदाय विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक लेकर दिशा-निर्देश दिए हैं। नदी के स्टापडेम से हो रहीं सिंचाई से घट रहे जलस्तर की खबर पत्रिका में 23 फरवरी को प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी और इसके बाद अध्यक्ष ने बैठक बुलाकर जानकारी ली।
नपाध्यक्ष ने बीना नदी में पानी का स्टॉक कितना है, इसकी जानकारी ली। साथ ही बोरवेल से शहर में कितनी जगह पानी सप्लाई हो रहा है, अवैध नल कनेक्शन की संख्या, अब तक कितने कनेक्शन दिए और जलकर की बकाया राशि की जानकारी ली गई। अधिकारियों से बड़े बकायादार जो पानी का इस्तेमाल कर रहे हैं उनपर क्या कार्रवाई अभी तक हुई है इस संबंध में जानकारी ली गई। बीना नदी पर बने स्टाप डेम के पास किसान मोटर डालकर पानी ले रहे हैं, उसपर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। लापरवाह कर्मचारियों पर भी कार्रवाई करने के लिए सीएमओ को निर्देशित किया है। पिछले वर्ष जो बोरवेल हुए थे उनकी मोटर, बिजली आदि को समय से दुरुस्त कराने के लिए और पानी सप्लाई निर्धारित समय के लिए करने के लिए कहा। साथ ही टैंकर, ट्रैक्टर, पाइप लाइन की जानकारी लेते हुए सुधार कार्य कराने के निर्देश दिए, जिससे लोगों को पानी मिल सके। इस अवसर पर जलप्रदाय शाखा सभापति जितेंद्र बोहरे, सीएमओ रामप्रकाश जगनेरिया, प्रभारी विवेक ठाकुर, लोकेंद्र तिवारी आदि उपस्थित थे।