25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: खरीफ की फसल में हुआ था भारी नुकसान नहीं मिली राहत राशि

ज्ञापन को रुकने की बोलने पर तहसीलदार पर भड़के किसान यूनियन सदस्य

2 min read
Google source verification
There was huge loss in Kharif crop, relief amount was not received

There was huge loss in Kharif crop, relief amount was not received

बीना. भारतीय किसान श्रमिक जनशक्ति यूनियन ने खरीफ की फसल की राहत राशि दिलाने व ओलावृष्टि से खराब हुई फसल का मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर सीएम के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान यूनियन के सदस्य तहसीलदार से ज्ञापन लेने का आग्रह करने के बाद उनके रुकने के लिए कहने की बात पर भड़क गए और मुख्य गेट को बंद कर दिया। दरअसल किसान यूनियन के सदस्य दोपहर करीब एक बजे तहसील पहुंचे और मांगों को लेकर ज्ञापन देने के लिए तहसीलदार को सूचना दी। इस दौरान तहसीलदार जीएस पटेल ने किसान यूनियन के सदस्यों से रुकने के लिए कहा जिसे लेकर यूनियन के सदस्य भड़क गए और मुख्य गेट को बंद कर दिया। इसके बाद उन्होंने नारेबाजी शुरू कर दी। तब तहसीलदार यूनियन के पास पहुंचे और ज्ञापन लिया।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि खरीफ 2022 की सोयाबीन, उड़द की फसल अतिवर्षा के कारण खराब हो गई थी, जिसकी जानकारी कृषि उपज मंडी में हुई आवक से ली जा सकती है। किसानों की 50 से 80 प्रतिशत तक फसल खराब हो गई थी फिर भी अभी तक कई किसानों की राहत राशि नहीं आई है। इसी प्रकार पिछले दिनों ओलावृष्टि के कारण भी फसलों को काफी नुकसान हुआ है। बेमौसम बारिश होने से मसूर, चना, गेहूं की फसल भी 50 प्रतिशत से अधिक खराब हो गई है। लेकिन प्रशासन ने केवल ओला प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे कराया है जबकि बारिश से भी फसलें खराब हुई है। इसके अलावा जहां पर सर्वे पूरा हो चुका है वहां की रिपोर्ट पंचायत भवन में भी नहीं लगाई गई है। सर्वे की जानकारी मांगने पर पटवारियों पर आनाकानी करने का आरोप भी उन्होंने लगाया है। फसल बीमा कराने वाले किसानों को फसलों को होने वाले नुकसान के बाद बीमा राशि दिलाने की भी मांग की गई है। किसान यूनियन ने चेतावनी दी है कि यदि 15 दिनों में मांगों को पूरा नहीं किया गया तो किसान यूनियन किसानों के साथ मिलकर धरना देगें। ज्ञापन देने वालों में संभागीय अध्यक्ष सीराताम ठाकुर, सुरेन्द्र सिंह, शिवम कुर्मी, शिवकांत चढ़ार, रोहित, बिट्टू सहित अन्य शामिल रहे।