18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये है राष्ट्रपति की कार, 6.7 सेकंड में ही पकड़ लेती है 100 की रफ्तार, ये हैं इसमें और खास

दीक्षांत समारोह कल-मर्सडीज बेंज की एस-600 पुलमैन लिमोजिन

less than 1 minute read
Google source verification
This is the president's car it takes only 6.7 seconds to speed 100

This is the president's car it takes only 6.7 seconds to speed 100

सागर. दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के 14वें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के काफिले में सबसे सुरक्षित, महंगी और शक्तिशाली कार शामिल है। राष्ट्रपति मर्सडीज बेंज की एस 600 पुलमैन लिमोजिन कार की सवारी करते हैं। सागर में यही कार आना तय माना जा रहा है।
पुलमैन लिमोजिन को दुनिया की सबसे सुरक्षित कारों में से एक माना जाता है। जरुरत के अनुसार बनाई गई यह बख्तरबंद कार सर्वाधिक सुरक्षित श्रेणी वीआर6 और वीआर 7 की जरुरतों को पूरा करती है। कार की रेटिंग इसकी बॉडी पर निर्भर करती है।

इंजन
मर्सडीज कार का वजन ज्यादा होता है। इसलिए इसमें वी-12बाई टरबो इंजन लगा है। खतरे के हालात में यह कार 6.7 सेकंड में 100 किमी प्रतिघंटा
की रफ्तार पकड़ सकती है।
अलार्म
मर्सडीज में एक अलार्म सिस्टम भी है, जो हर सीट से बजाई जा सकती है। कार के सभी सीटों पर 3 प्वाइंट सीट बेल्ट होता है। यह कार चार सीट वाली है

मर्सडीज बेंज की एस-600 पुलमैन लिमोजिन

11 करोड़ 60 रुपए बताई जाती है इस खास मर्सडीज कार की कीमत
मर्सडीज कार का वीलबेस 4123 एमएम का है, जो जमीन पर इसकी पकड़ को बेहद मजबूत बनाता है।
यह मर्सडीज कार बुलेट प्रूफ है। इस पर गोलियां ही नहीं ग्रेनेड का हमले का भी असर नहीं होता।
३०किमी ८० की स्पीड में हवा निकलने पर चल सकती है
०३सीट बेल्ट होते हैं मर्सडीज कार में प्रत्येक सीट के लिए उपलब्ध
मर्सडीज कार में माइक्रो स्पीकर्स लगे होते हैं, जिनसे बगैर खिड़की खोले किसी से भी बाहर बात की जा सकती है।

हर फीचर्स बेहद खास
इस स्पेशल मर्सडीज कार में राष्ट्रपति इंटरकाम के जरिए बातचीत और वीडियो कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं।
दो स्टेज वाले एयरबैग के साथ रेयर कंपार्टमेंट में खास विंडोबैग भी लगे हैं।
खतरे की स्थिति में कार में लगा पैनिक बटन दबाते ही गाड़ी लॉक होकर अभेद्य किले में तब्दील हो जाती है।