16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इसलिए किया जलाशयों के पानी को आरक्षित

अच्छी बारिश से जिले जलाशय लबालब, सिंचाई व पेयजल के लिए आरक्षित किया पानी, जिला जल समिति की बैठक

less than 1 minute read
Google source verification
This is why reservoir water was reserved

This is why reservoir water was reserved

सागर. अच्छी बारिश से लबालब हुए जिले के जलाशयों के पानी को लेकर कार्य योजना बनाई गई है। जलाशयों के पानी का सिंचाई व पेयजल के लिए उपयोग करने के लिए आरक्षित किया गया है। जिले के 139 जलाशय वियरों में 319.28 मिली घन मीटर पानी का भराव है। बुधवार को जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक में कलेक्टर प्रीति मैथिल नायक की मौजूदगी में निर्णय लिए गए। बैठक में जल संसाधन संभाग क्रमांक १ के कार्यपालन यंत्री भीमसिंह मोहनिया ने बताया कि रबी फसल की सिंचाई सिंचाई के लिए लक्ष्य निर्धारण किया गया है। जिले के जलाशयों में 319.28 मिली मीटर घन जल उपलब्ध है। इन जलाशयों के पानी से 59 हजार 967 हेक्टेयर रकबा में सिंचाई के लिए 1 पलेवा 2 पानी देना प्रस्तावित किया गया। पेयजल के लिए चंदिया जलाशय बंडा के शाहगढ़ नगर पंचायत को 0.60 मि.घ.मी., मछरिया जलाशय से देवरी नगर पालिका के लिए 0.34 मि.घ.मी., सोनपुर जलाशय से केसली नगर को 0.33 मि.घ.मी. आरक्षित किया गया है। इसके लिए सभी जलाशयों में जलस्तर 22.15 मि.घ.मी जल को निस्तार के लिए उपलब्ध कराना प्रस्तावित किया गया है।