
Three innocent people lost their lives
बीना. आगासौद थानांतर्गत आने वाले देहरी गांव में अवैध खनन के लिए खोदा गया गड्ढा गांव के तीन बच्चों की जिंदगी लील गया। परिजनों ने बताया कि वह स्कूल पढऩे के लिए गए थे, लेकिन वह स्कूल न जाकर नहाने के लिए चले गए जहां पर पानी में डूबने से उनकी जान चली गई।
घटना गुरुवार दोपहर करीब दो बजे की बताई जा रही है, जहां पर मंशाराम आदिवासी खेत जा रहा था, जिसे गड्ढे के पास बच्चों के कपड़े दिखे। इसके बाद जब उसने आसपास बच्चों की तलाश की, तो कोई दिखाई नहीं दिया। पास में बने गड्ढे में पानी भरा होने से डूबने की आशंका के चलते वहां से निकल रहे एक युवक को बुलाया और पानी में जाकर उन्होंने तलाश शुरू की, लेकिन पानी में कोई नहीं मिला। इसके बाद वहां से निकल रहे छोटू आदिवासी ने पानी में तलाश की और तीन बच्चे मृत अवस्था में मिले। मृतकों में दो सगे भाई दीपक पिता राजेश आदिवासी (7) व संजय पिता राजेश आदिवासी (6) और मानवीर पिता महेन्द्र आदिवासी (7) निवासी देहरी शामिल हैं। घटना की जानकारी लगते ही पूरे गांव में मातम छा गया। घटना स्थल पर आगासौद पुलिस पहुंची और पंचनामा कार्रवाई की है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
एसडीएम व तहसीलदार पहुंचे मौके पर
घटना की जानकारी लगते ही एसडीएम देवेन्द्र प्रताप सिंह व तहसीलदार सुनील शर्मा घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने पंचनामा कार्रवाई के बाद हर संभव मदद की बात कही। एसडीओपी प्रशांत सुमन, थाना प्रभारी मैना पटेल भी मौके पहुंची थीं।
रेलवे लाइन के लिए खोदी गई थी मुरम
ग्रामीणों ने बताया कि यह गड्ढा करीब तीन वर्ष पहले रेलवे ठेकेदार ने खोदा था, जिसमें से उन्होंने मुरम निकालकर बायपास रेलवे लाइन में उपयोग किया था, लेकिन अवैध रूप से किए गए खनन में गड्ढा होने से यहां पर बारिश का पानी भर जाता है, जिससे लोग फसलों की सिंचाई भी करते हैं। अब इसी गड्ढे में डूबने के कारण तीन बच्चों की जान चली गई।
दी जाएगी आर्थिक सहायता
तीनों बच्चों के परिजनों को आर्थिक सहायता के लिए चार-चार लाख का प्रस्ताव भेजा है। तीन से चार दिन में परिजनों को राशि मिल जाएगी। गड्ढा अवैध खनन कर खोदा गया है या ग्रामीणों ने खोदा है, इसकी जांच की जाएगी।
देवेन्द्र प्रताप सिंह, एसडीएम, बीना
Published on:
24 Nov 2023 12:05 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
