scriptडेटा चोरी, हैकिंग और बैकिंग संबंधित अपराध को रोकने के लिए बनाए स्ट्रांग पासवर्ड, डिजिटल डिवाइस के साफ्टवेयर को रखें अपडेट | Patrika News
सागर

डेटा चोरी, हैकिंग और बैकिंग संबंधित अपराध को रोकने के लिए बनाए स्ट्रांग पासवर्ड, डिजिटल डिवाइस के साफ्टवेयर को रखें अपडेट

सागर. पं. रविशंकर शुक्ल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पत्रिका के रक्षा कवच अभियान के तहत शुक्रवार को साइबर पाठशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के आईटी शिक्षक शशांक धूपड़ ने सायबर अपराध व उससे सुरक्षा के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी।

सागरJan 11, 2025 / 11:50 am

रेशु जैन

school_4774c3

school_4774c3

पत्रिका के रक्षा कवच अभियान के तहत पं. रविशंकर शुक्ल की छात्राओं को दिए साइबर सुरक्षा के टिप्स

सागर. पं. रविशंकर शुक्ल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पत्रिका के रक्षा कवच अभियान के तहत शुक्रवार को साइबर पाठशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के आईटी शिक्षक शशांक धूपड़ ने सायबर अपराध व उससे सुरक्षा के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। उन्होंने बताया साइबर शब्द ग्रीक वर्ड साइबरनेटिक्स से बना है जिसका उपयोग इंटरनेट पर संचार, डाटा को प्रेषित व प्राप्त करने के लिए किया जाता है। साइबर हमलों की बढ़ती संख्या और जटिलता ने सायबर सुरक्षा को एक प्रमुख चुनौती बना दिया है। जिसमें डेटा चोरी, हैकिंग, बैकिंग संबंधित अपराध और अन्य प्रकार के सायबर अपराध शामिल है।कार्यक्रम में छात्राओं के माध्यम से उनके अभिभावकों को जागरूक करने के लिए घूपड़ ने सायबर सुरक्षा से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए। उन्होंने कहा कि स्ट्रांग पासवर्ड का उपयोग करे जिसमें नंबर के साथ विशेष चिह्न का मिश्रण हो। अपने डिजिटल डिवाइस के साफ्टवेयर को सदैव अपडेट रखे। एंटी वायरस का उपयोग करें। किसी भी अंजान स्त्रोत से आये ई-मेल व लिंक को न खोले, किसी भी नए ऐप को ट्रस्टेड प्लेटफार्म जैसे गूगल प्ले से ही डाउनलोड करे। किसी भी थर्ड पार्टी ऐप को इंस्टाल न करे। फोन पर प्राप्त ओटीपी (वन टाईम पासवर्ड) किसी से भी शेयर न करें। किसी भी प्रकार की सायबर घटना होने पर 1930 पर अपनी शिकायत दर्ज कराएं।पत्रिका की अच्छी पहल
स्कूल के प्राचार्य महेंद्र प्रताप तिवारी ने बताया कि सरकार ने साइबर सुरक्षा को मजबूत करने के लिए कई कदम उठाए हैं। भारत सरकार ने साइबर सुरक्षा के लिए एक राष्ट्रीय नीति बनाई है, जिसका उद्देश्य साइबर हमलों से बचाव करना और साइबर सुरक्षा को मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि पत्रिका ने साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करने के लिए कई पहल की हैं। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य लोगों को साइबर सुरक्षा के बारे में जागरूक करना और उन्हें साइबर हमलों से बचाव करने के लिए आवश्यक जानकारी प्रदान करना है।
मोबाइल की लत से रहें दूर

शिक्षक रिंकी राठौर ने छात्राओं को मोबाइल की लत से दूर रहने की सलाह दी। बिना सोचे समझे किसी भी ऐप में अपनी फोटो अपलोड न करें क्योंकि साइबर अपराधी इसका गलत उपयोग कर डिजिटल अरेस्ट कर सकते है। किसी भी तकनीक का उपयोग जागरूक रहना आवश्यक है। इस मौके पर मालिनी जैन, शोभना डिमोले, अर्चना कुशवाह, नेहा सोनी, स्वाति चौकसे एवं तनुजा रैकवार आदि मौजूद रहे।

Hindi News / Sagar / डेटा चोरी, हैकिंग और बैकिंग संबंधित अपराध को रोकने के लिए बनाए स्ट्रांग पासवर्ड, डिजिटल डिवाइस के साफ्टवेयर को रखें अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो