बाबा की झलक पाने जगह-जगह उमड़े लोग
सागर . हजरत इमाम हुसैन की याद में मोहर्रम पर्व पर रविवार को शहर में परंपरानुसार जुलूस व ताजिया निकाले जाएंगे। हजरत सैयद दाऊद मक्की चिश्ती साबरी रहमत उल्ला अलैह (पीली कोठी वाले बाबा) की सवारी मोहर्रम की 9 तारीख दिन शनिवार को इशा की नमाज के बाद दरगाह परिसर से निकली। बाबा से मिलने के लिए बड़ी संख्या में लोग शाम 5 बजे से ही दरगाह परिसर में पहुंचने लगे थे। दरगाह परिसर से होते हुए गोपालगंज, तहसीली और शहर गश्त करते हुए सभी अरकान पूरे किए। सवारी के साथ सैकड़ों की संख्या में हिंदू-मुस्लिम समाज के लोग चल रहे थे। शनिवार की रात भी बाबा की सवारी से मिलने व अपनी मन्नतें लेकर कई अकीदतमंद यहां पहुंचे थे। पिछली तीन पीढि़यों से यहां हिंदू परिवार को सवारी आती है। मोहर्रम की 10 तारीख रविवार को बाद नमाज असर दरगाह परिसर से सवारी निकलेगी।बाबा का आशीर्वाद लियाहजरत सैय्यद अहमद मिक्की चिश्ती रह. अ. जामा काम्प्लैक्स तीनबत्ती वाले बाबा की सवारी मोनू बाबा को आई। इस दौरान लोगों ने बाबा का आशीर्वाद लिया और अपनी समस्याएं सुनाकर व बिगड़े काम बनाने के लिए बाबा से दुआ मांगी।
Published on:
06 Jul 2025 12:16 pm