26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आदिवासी सरपंच ने लगाए सचिव पर आरोप, नहीं बैठने देते कुर्सी पर, की जाती है अभद्रता

एसडीओपी से की शिकायत, वीडियो हुआ वायरल

2 min read
Google source verification
Tribal Sarpanch accuses the secretary, does not allow him to sit on the chair, is committed indecency

Tribal Sarpanch accuses the secretary, does not allow him to sit on the chair, is committed indecency

बीना. कुछ दिनों पूर्व ग्राम भानगढ़ में पटवारी द्वारा जनपद सदस्य से पैर पड़वाने और एक पैर पीठ पर रखने का मामला सामने आया था और अब ग्राम पंचायत करोंदा के सरपंच ने सचिव पर गंभीर आरोप लगाते हुए एसडीओपी से शिकायत की है। साथ ही एक वीडियो भी वायरल किया गया है। सरपंच अमर आदिवासी द्वारा एसडीओपी से की गई शिकायत में उल्लेख किया गया है कि सचिव रामकुमार यादव द्वारा दबाव बनाया जाता है कि घर पर बैठो ग्राम पंचायत का कार्य उनके द्वारा किया जाएगा और तीन हजार रुपए सरपंच की हैसियत से लेते रहो। जब सरपंच पंचायत कार्यालय पहुंचते हैं, तो सरपंच की कुर्सी पर सचिव पैर रखकर बैठ जाता है और मना करने पर जातिगत अपमानित करते हुए जमीन पर बैठने की बात कही जाती है। बराबरी से बैठाने के लिए मना किया जाता है। दशहत फैलाने के लिए सचिव बंदूक लेकर पंचायत आते हैं। इस स्थिति में सरपंच ने साथ में काम करने पर असहमति जताते हुए त्यागपत्र देने मजबूर होने का उल्लेख किया है या फिर सचिव का तबादला किया जाए। सचिव द्वारा की जा रही आभद्रता, व्यक्तिगत अपमान को लेकर निलंबित करने की मांग की है। पूर्व में करीब 8 साल तक सचिव आर्थिक अनियमितताओं के चलते निलंबित रहने के बाद कुछ माह पूर्व बहाल होने पर करोंदा में पदस्थ किया गया है।
सभी आरोप हैं झूठे
तबियत खराब होने के कारण टेबल पर पैर रखकर बैठे थे और जब यह वीडियो बनाया गया, तब सरपंच पंचायत में मौजूद नहीं थे। सरपंच से किसी प्रकार की अभद्रता नहीं की गई है। चुनावी रंजिश के चलते कुछ लोगों द्वारा झूठी शिकायतें कराई जा रही हैं। सरपंच पर किसी प्रकार का दबाव भी नहीं बनाया गया है।
रामकुमार यादव, सचिव, ग्राम पंचायत करोंदा
कार्रवाई के लिए भेजा प्रस्ताव
वीडियो देखने के बाद सचिव के खिलाफ कार्रवाई करने का प्रस्ताव जिला पंचायत सीइओ को भेजा गया है।
मीना कश्यप, प्रभारी सीइओ