21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओएचइ लाइन मेंटेनेंस के लिए लिया गया दो घंटे का ब्लॉक, घंटों खड़ी रही यात्री ट्रेन

परेशान हुए लोग

2 min read
Google source verification
Two hour block taken for OHE line maintenance

Two hour block taken for OHE line maintenance

बीना. बघोरा-जरुआखेड़ा के बीच रेलवे ने सोमवार को दो घंटे का ब्लॉक ओएचइ लाइन मेंटेनेंस के लिए लिया, जिसके कारण अलग-अलग स्टेशनों पर यात्री ट्रेन व मालगाडिय़ां खड़ी रही। ब्लॉक दोपहर डेढ़ से साढ़े तीन बजे तक लिया गया था। इस दौरान बघोरा स्टेशन के होम सिग्नल पर भोपाल-बिलासपुर ट्रेन डेढ़ घंटे तक खड़ी रही। जानकारी के अनुसार बघोरा से जरुवाखेड़ा स्टेशन के बीच ओएचइ लाइन मेंटेनेंस कार्य के लिए दोपहर 1.30 बजे से 3.30 बजे तक दो घंटे का ब्लॉक लिया गया, जिससे डाउन ट्रैक पर रेल यातायात बंद रहा। इस दौरान भोपाल से बिलासपुर जाने वाली भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस बघोरा स्टेशन के बी-1 रेलवे गेट के पास होम सिग्नल पर दोपहर डेढ़ बजे से साढ़े तीन बजे तक खड़ी रही। इस दौरान यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ब्लॉक की जानकारी न होने के कारण लोगों ने ट्रेन से सफर करना चाहा, लेकिन अचानक इस तरह की स्थिति निर्मित होने से लोगों को काफी दिक्कत हुई। लोगों ने काफी देर तक ट्रेन खड़े होने के बाद जब ट्रेन स्टॉफ से इसकी जानकारी ली तब उन्हें पता चला कि ब्लॉक होने के कारण ट्रेन को खड़ा किया गया है। बीना मालखेड़ी से जरुवाखेड़ा तक डाउन ट्रैक पर लगभग हर स्टेशन पर मालगाड़ी को ब्लॉक के दौरान रोककर रखा गया। लोगों ने कहा कि जब ब्लॉक था, तो ट्रेन के लिए बीना स्टेशन पर ही रोककर रखा जाना था और अनाउंसमेंट करके स्टेशन पर जानकारी दी जानी थी, ताकि लोग सागर तक पहुंचने के लिए दूसरी व्यवस्था कर पाते।
बस से करना पड़ा सफर
बीना से सागर तक जरूरी काम से जाने वाले कई लोग ट्रेन के चक्कर में लेट हो गए। इसके बाद वह बायपास रोड से लोग बीना-सागर मार्ग तक जैसे तैसे पहुंचे और वहां से सागर तक बस से सफर किया। बीना से सागर जा रहे अभिषेक तिवारी ने बताया कि जरूरी काम से कलेक्ट्रेट जाना था, जिससे समय पर पहुंचना था, लेकिन ट्रेन के लेट होने के कारण उन्हें बस से सागर जाना पड़ा।