23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दस किलोमीटर में खुले दो टोल नाका, एक ही वाहन से दो बार वसूला जा रहा टैक्स

बीना-मालथौन स्टेट हाइवे पर चल रही मनमानी

2 min read
Google source verification
Two toll points opened in ten kilometers, tax is being collected twice from the same vehicle

Two toll points opened in ten kilometers, tax is being collected twice from the same vehicle

बीना. बीना-मालथौन स्टेट हाइवे पर टोल टैक्स वसूलने वाली कंपनी ने दस किलोमीटर के अंदर दो टोल खोल लिए हैं और दोनों पर टैक्स वसूला जा रहा है, जो नियम के विरुद्ध है। ऐसा कई वाहन मालिकों के साथ किया जा रहा है। इसके बाद भी एमपीआरडीसी के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। दरअसल बीना से मालथौन के बीच करीब 13 साल पहले सड़क का निर्माण किया गया था, तभी बसाहरी गांव के पास एक टोल नाका भी बनाया गया था, जहां से सभी चार पहिया वाहनों से टैक्स भी लिया जाता है। कुछ समय पहले खिमलासा रोड पर रेलवे गेट पर ओवरब्रिज का काम शुरू हुआ है, जिसके बाद इस रोड से वाहनों की आवाजाही कम होने के अंदेशा के बाद टोल कंपनी ने खिमलासा-मालथौन के बीच गढ़ौली जवाहर गांव में भी एक टोल प्लाजा चालू कर लिया है। जहां पर टैक्स देने के बाद वाहन मालिकों को बसाहरी में भी टैक्स देना पड़ रहा है। यदि कोई टैक्स देने से मना करता है, तो कर्मचारी उनसे अभद्रता भी करते हैं। झांसी से बीना आ रहे वरुण मुदगल ने बताया कि वह परिवार के साथ कार से आ रहे थे और गढ़ौली जवाहर में खुले टोल नाका पर मुरली कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारियों ने शाम 6.01 बजे 30 रुपए टोल टैक्स लिया। इसके बाद बसाहरी गांव में 6.14 बजे बसाहरी के पास स्थित दूसरे टोल पर तीस रुपए टैक्स वसूला गया, जो नियम के विरुद्ध है। ऐसे ही हर दिन कंपनी के कर्मचारी कई लोगों से टैक्स वसूल रहे हैं।
लगाएंगे जुर्माना
एक टोल नाका है, तो दूसरी जांच चौकी बनाई गई है। यदि यहां पर दो बार टैक्स वसूला गया है, तो यह गलत है। संबंधित कंपनी पर जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही ऐसी व्यवस्था की जाएगी, जिससे लोगों को दो बार टैक्स न देना पड़े।
राहुल कोरी, एजीएम, एमपीआरडीसी

IMAGE CREDIT: patrika

जगह-जगह हैं सड़क पर गड्ढे
इस मार्ग पर बीना से मालथौन के बीच कई जगहों पर गड्ढें हो गए हैं, जहां पर कई सड़क दुर्घटनाएं गड्ढों के कारण घट चुकी हैं। इसके बाद भी यहां पर मरम्मत का काम नहीं कराया जाता है, जबकि टोल पर हर वाहन से टैक्स वसूला जाता है। सड़क निर्माण के समय से अभी तक कई लाखों रुपए टैक्स वसूला जा चुका है।