
sagar
नो एंट्री के दौरान शहर में घुसे दो ट्रकों को जब्त करते हुए उनके खिलाफ 12 हजार रुपए जुर्माने की कार्रवाई की गई है। यातायात सूबेदार हेमंत पटेल ने बताया कि रविवार सुबह करीब 11 बजे एक गुजरात पासिंग ट्राला सिविल लाइन की ओर से मकरोनिया चौराहे के पास पहुंचा, जिसके कारण जाम की स्थिति निर्मित हो गई। इसके बाद दोपहर करीब 12.30 बजे राजस्थान पासिंग एक दूसरा ट्राला बहेरिया की ओर से मकरोनिया चौराहे की ओर आ गया। चालक ने ट्राला को बैक करने की कोशिश की, तो बंडा रोड पर जाम लगने लगा। सूबेदार पटेल ने बताया कि दोनों मामलों में ट्रालों को जब्त कर थाने में खड़ा कराया गया। नो एंट्री तोड़ने को लेकर एक ट्रक पर 7 हजार और दूसरे पर 5 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया है। जब तक चालान की राशि जमा नहीं हो जाती, तब तक दोनों ट्राला को छोड़ा नहीं जाएगा।
यातायात पुलिस ने रविवार को मकरोनिया चौराहे के आसपास बेतरतीब खड़े वाहन, जो यातायात में बाधक बन रहे थे, उनके विरुद्ध भी चालानी कार्रवाई की। इसमें सबसे ज्यादा सवारी ऑटो व चैम्पियन शामिल हैं। पुलिस के अनुसार रविवार को कुल 19 चालानी कार्रवाई की गई, जिसमें वाहन चालकों से 28800 रुपए जुर्माना वसूला गया है। इन वाहनों में 2 ट्रक के अलावा 3 यात्री बस भी शामिल हैं।
Published on:
19 May 2025 05:24 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
