17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विवि के पेंशनधारक ऐप से जमा कर सकेंगे जीवन प्रमाण-पत्र

डिजिटल सुविधा शुरू हुई सागर. डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के समस्त पेंशनधारकों के लिए जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए डिजिटल सुविधा प्रारंभ की गई है। अब विश्वविद्यालय से पेंशन प्राप्त करने वाले सभी शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी अपना जीवन प्रमाण (लाइफ सर्टिफिकेट) डिजिटल रूप से भी जमा कर सकते हैं। इसके लिए भौतिक रूप […]

less than 1 minute read
Google source verification

सागर

image

Nitin Sadaphal

Nov 09, 2024

जीवन प्रमाण ऐप

जीवन प्रमाण ऐप

डिजिटल सुविधा शुरू हुई

सागर. डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के समस्त पेंशनधारकों के लिए जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए डिजिटल सुविधा प्रारंभ की गई है। अब विश्वविद्यालय से पेंशन प्राप्त करने वाले सभी शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी अपना जीवन प्रमाण (लाइफ सर्टिफिकेट) डिजिटल रूप से भी जमा कर सकते हैं। इसके लिए भौतिक रूप से किसी कार्यालय में आने की आवश्यकता नहीं रहेगी। इससे पहले प्रत्येक माह में सभी पेंशनधारकों को फॉर्म भरकर बैंक के माध्यम से प्रमाणीकृत कराना होता था। प्रमाणित फॉर्म को कार्यालय में जमा करना होता था। अब सभी पेंशन प्राप्तकर्ता एनआइसी के जीवन प्रमाण ऐप से डिजिटल रूप से विश्वविद्यालय को भेज सकते हैं। यह ऐप आधार से लिंक होगा। यह ऐप मोबाइल पर भी इंस्टाल कर सकते हैं अथवा जीवन प्रमाण की वेबसाइट पर लॉग इन कर सीधे अपना प्रमाण पत्र भेज सकते हैं। कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने बताया कि विश्वविद्यालय के कार्यालयीन कार्यों को लगातार डिजिटलाइज्ड किया जा रहा है। प्रशासनिक एवं वित्तीय कार्यों की सुगमता, प्रवेश, परीक्षा, डिग्री, अवकाश एवं अन्य सभी गतिविधियों को डिजिटल माध्यम से संपादित किया जा रहा है। जीवन प्रमाण ऐप जैसी सुविधा से दूर-दराज में रहने वाले, स्वास्थ्य कारणों से भौतिक रूप से न पहुंच पाने वाले पेंशनधारकों को सुविधा होगी।