29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: खेत में रखी फसल की अज्ञात चोर थ्रेसिंग कर ले गए उपज, सुबह किसान के पहुंचने पर मिला सिर्फ भूसा

कंजिया के हल्का पटवारी का है खेत

less than 1 minute read
Google source verification
Unknown thieves threshed the crop kept in the field and took away the produce, when the farmer arrived in the morning, only straw was found

Unknown thieves threshed the crop kept in the field and took away the produce, when the farmer arrived in the morning, only straw was found

बीना. फसल चोरी करने की घटनाएं तो आए दिन सामने आती हैं, लेकिन फसल की थ्रेसिंग कर उपज साथ ले जाने का एक मामला सामने आया है। यह चोरी कंजिया में पदस्थ पटवारी के हड़कल जैन गांव स्थित खेत में हुई है। भानगढ़ पुलिस ने शनिवार की शाम अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार पटवारी संदीप सिंह का खेत हड़कल जैन में है और 3.6 हेक्टेयर में मसूर की बोवनी की थी। गुरुवार को फसल की कटाई कर खेत में करीब पांच जगहों पर एकत्रित कर रख दी थी। शुक्रवार की सुबह जब वह खेत पहुंचे तो, चार एकड़ की फसल की जगह भूसा के ढेर लगे देख उनके होश उड़ गए। खेत में आसपास ट्रैक्टर, ट्रॉली के पहियों के निशान थे। रात के समय अज्ञात चोर थ्रेसिंग कर उपज चोरी कर ले गए। संदीप ने बताया कि चार एकड़ में करीब 40 क्विंटल मसूर निकलने की उम्मीद थी, जो करीब ढाई लाख रुपए की थी। साथ ही बोवनी से लेकर फसल पकने तक की लागत और उपज की कीमत मिलाकर करीब तीन लाख रुपए का नुकसान हुआ है।