18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वैलेंटाइन डे : आपके प्यार के लिए बाजार तैयार,कपल टीशर्ट और टेडी का क्रेज

रिश्ता नया हो या पुराना.. सभी की चाहत होती है, वैलेंटाइन वीक इस अंदाज में सेलिब्रेट किया जाए कि रिश्तों को नई ताजगी मिल सकें। इसके लिए कपल कुछ नया करने की सोचते हैं।

2 min read
Google source verification

सागर

image

Atul Sharma

Feb 02, 2022

वैलेंटाइन डे : आपके प्यार के लिए बाजार तैयार,कपल टीशर्ट और टेडी का क्रेज

वैलेंटाइन डे : आपके प्यार के लिए बाजार तैयार,कपल टीशर्ट और टेडी का क्रेज

सागर. रिश्ता नया हो या पुराना.. सभी की चाहत होती है, वैलेंटाइन वीक इस अंदाज में सेलिब्रेट किया जाए कि रिश्तों को नई ताजगी मिल सकें। इसके लिए कपल कुछ नया करने की सोचते हैं। आप भी इस वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर को सरप्राइज देने के लिए कुछ ऐसा करना चाहते हैं तो बाजार इसके लिए तैयार है। अपनी पसंद के अनुसार आप पार्टनर को खुशियों का ऐसा तोहफा दे सकते हैं, जो उन्हें पूरे साल याद रहेगा। इन गिफ्ट्स में कस्टमाइज कपल टी शर्ट, बेडशीट, टॉवेल्स और बाथरूम कोट भी शामिल हैं, जिन्हें आप खास तौर पर अपने पार्टनर के लिए डिजाइन करवा सकते हैं।

कपल टीशर्ट की है मांग
इस बार सबसे ज्यादा डिमांड कस्टमाइज कपल टी शर्ट की है। इन टी शर्ट पर आप मेमोरेबल मोमेंट को प्रिंट करवा सकते हैं। इसके साथ ही अपनी पसंद के अनुसार इस पर कोट्स और थॉट्स शेयर कर सकते हैं। यह सभी एज ग्रुप के लिए अच्छा है। कपल टी शर्ट की कीमत ५०० रुपए से शुरू होती है।

चॉकलेट और गिफ्ट पैक हैं खास
बाजार में न्यू ट्रेंड की बात करें तो इस बार वैलेंटाइन डे के लिए पिलो कवर खास हैं। इनमें कपल्स प्री वेडिंग शूट और मैरिज फंक्शन के फोटोग्रॉफ्स प्रिंट करवा रहे हैं। वहीं बाजार में टेडी बीयर और चॉकलेट के गिफ्ट पैक भी काडर््स के साथ पैकेज में उपलब्ध हैं। शॉपिंग मॉल से लेकर ऑनलाइन बाजारों में भी इनकी मांग होने से युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है।

कब मनाया जाएगा कौनसा दिवस
7 फरवरी - रोज डे वैलेंटाइन वीक का पहला दिन होता है। इस दिन प्रेमी या प्र‍ेमिका एक-दूसरे को गुलाब के फूल का गुलदस्ता देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं।
8 फरवरी - दूसरे दिन प्रपोज डे मनाया जाता है। इस दिन लोग अपनी चाहत को अपने दिल की बात कहते हैं। अगर आप भी कुछ ऐसा ही प्लान कर रहे हैं तो गिफ्ट के रूप में फूल दे सकते हैं।
9 फरवरी - वीक के तीसरे दिन चॉकलेट डे मनाया जाता है। अपने प्यार का इजहार चॉकलेट देकर करना बहुत ही अच्छा आइडिया है। आप एक चॉकलेट का बास्केट अपने पार्टनर को गिफ्ट कर सकते हैं।
10 फरवरी - चौथे दिन टेडी डे मनाया जाता है। टेडी एक बहुत ही प्यारा सॉफ्ट टोय है। इसे हर उम्र के लोग पसंद करते हैं।
11 फरवरी - इस दिन प्रॉमिस डे मनाया जाएगा। इस दिन आप अपने पार्टनर को हमेशा साथ रहने का वादा करते हैं। इस दिन को आप अपने पार्टनर को कुछ विशेष उपहार देकर और भी खास बना सकते हैं।
12 फरवरी - हग डे मनाया जाता है। यह प्रेमी जोड़े को प्यार का अहसास दिलाता है। एक-दूसरे के बीच के सारे गिले-शिकवे भी दूर हो जाते हैं।
1३ फरवरी - १३ को किस डे मनाया जाता है। इस दिन एक-दूसरे के साथ पूरा जीवन बिताने की ओर एक कदम आगे बढ़ाते हैं।
14 फरवरी - यह वैलेंटाइन वीक का आखिरी दिन होता है। इस दिन को प्रेमी जोड़े बड़े ही उल्लास के साथ मनाते हैं। इस आखिरी दिन को वे एक-दूसरे के लिए और भी स्पेशल बनाते हैं और एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हैं।