सागर. आए दिन लगने वाले जाम के बाद भी यातायात पुलिस द्वारा परकोटा क्षेत्र में व्यवस्था सुधारने इंतजाम नहीं किए गए हैं। इस अनदेखी के कारण लोगों को यहां से आने जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार दोपहर करीब एक बजे परकोटा मार्ग पर नाव मंदिर से वन-वे तक वाहन जाम में आधे घंटे तक फसे रहे। निजी क्षेत्र के बैंक के सामने खड़े दोपहिया और एक मालवाहक की वजह से देखते- देखते वाहनों की कतार लग गई और जाम के हालात बन गए। वाहनों के आमने- सामने आने की वजह से लगे जाम के कारण तीन मडिय़ा तक वाहन कतार में खड़े थे लेकिन कुछ ही दूरी पर यातायात पुलिस का पाइंट होने के बाद भी पुलिस जवान मौके पर नहीं पहुंचा। काफी देर तक जाम में फसे रहने से परेशान लोगों ने स्वयं मोर्चा संभाला जिसके बाद एक- एक कर वाहन निकाले जा सके।