Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज दोपहर 2 बजे से कटरा सहित चारों ओर के बाजारों में बंद हो जाएगा वाहनों का प्रवेश

दिन में तीन व चार तो शाम 5 बजे के बाद दो पहिया वाहनों का प्रवेश भी होगा प्रतिबंधित सागर. दशहरे पर शनिवार को होने वाले दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन को लेकर यातायात पुलिस ने अपना प्लान तैयार कर लिया है। कटरा, गुजराती बाजार, साबूलाल मार्केट, नमक मंडी, राधा तिराहा, तीन मढिय़ा, भगवान गंज तिराहा […]

2 min read
Google source verification

सागर

image

Nitin Sadaphal

Oct 11, 2024

कटरा बाजार का मेप

कटरा बाजार का मेप

दिन में तीन व चार तो शाम 5 बजे के बाद दो पहिया वाहनों का प्रवेश भी होगा प्रतिबंधित

सागर. दशहरे पर शनिवार को होने वाले दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन को लेकर यातायात पुलिस ने अपना प्लान तैयार कर लिया है। कटरा, गुजराती बाजार, साबूलाल मार्केट, नमक मंडी, राधा तिराहा, तीन मढिय़ा, भगवान गंज तिराहा पर भीड़ रहेगी, इसके चलते कल शनिवार को दोपहर 2 बजे से दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन पूर्ण होने तक सभी 3 पहिया वाहन (जिसमें ऑटो, चैम्पियन भी शामिल हैं), 4 पहिया व 6 पहिया वाहनों का कटरा क्षेत्र में प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। इसके अलावा दोपहिया वाहनों का प्रवेश शाम 5 बजे से या फिर झांकियों की स्थिति को देखते हुए बंद किया जाएगा।

कटरा में यहां से प्रवेश प्रतिबंधित

यातायात पुलिस के अनुसार कटरा की ओर आने वाले वाहनों को बाजार के पास पहुंचने के पहले ही रोकने की प्लानिंग बनाई है। इसमें बस स्टैंड के पास तीन मढिय़ा, राधा तिराहा, भगवानगंज की ओर से अप्सरा टॉकीज, राहतगढ़ बस स्टैंड से आने वाले वाहन विजय टॉकीज, मोतीनगर तिराहा, राहतगढ़ वनवे की ओर से आने वाले वाहनों को रोक दिया जाएगा।

म्युनिसिपल स्कूल में स्थाई वाहनों की पार्किंग

दशहरे पर तीन बत्ती से कटरा मस्जिद, नमक मंडी, गुजराती बाजार व विजय टॉकीज पर सड़क के दोनों ओर किसी भी प्रकार के वाहनों की पार्किंग प्रतिबंधित रहेगी। इसके अलावा कटरा से तीन बत्ती तक जो वाहन स्थाई रूप से पार्क रहते हैं उन्हें हटाकर वाहन मालिकों को म्युनिसिपल स्कूल के अंदर पार्क करने कहा गया है। इसमें पुलिस ने चेतावनी भी दी है कि यदि वाहन नहीं हटाए गए तो पुलिस खुद क्रेन से वाहनों को हटाएगी, जिसमें होने वाली संभावित क्षति की जिम्मेदारी वाहन मालिक की होगी।

भारी वाहन हाइवे पर ही रुकेंगे

दुर्गा विसर्जन के दिन झांकियों को निकलने में परेशानी न हो, आमजन भी जाम में न फंसे इसको लेकर भारी वाहनों को हाइवे पर ही रोकने की तैयारी की गई है। यातायात पुलिस की प्लानिंग के अनुसार भारी वाहनों को शहर व मकरोनिया के सभी प्रवेश मार्गों बहेरिया चौराहा, लेहदरा नाका, गल्ला मंडी चौराहा, भैंसा नाका, तिली रोड, बम्हौरी बायपास मार्ग, नरसिंहपुर बायपास मार्ग व अन्य प्रवेश मार्गों पर रोक दिया जाएगा। विसर्जन समाप्ति तक इन भारी वाहनों को हाइवे पर ही रुकना होगा।