
Vendors ran and beat the passenger, no one helped the passenger
बीना. दिनों दिन स्टेशन पर वेंडरों की गुंडागर्दी बढ़ती जा रही है, जो सरेआम यात्रियों के साथ मारपीट करते हैं, लेकिन यह सब दिखाई देने के बाद भी इनपर जीआरपी का अंकुश नहीं है। यात्रियों के साथ मारपीट होने से दूसरे शहरों में जंक्शन की बदनामी होती है, लेकिन फिर भी इनपर कार्रवाई नहीं की जाती है।
ऐसा ही एक मामला शुक्रवार को सामने आया, जिसका वीडियो वायरल हुआ है। मामला हजरत निमजामुद्दीन से चलकर विशाखापट्टनम जाने वाली समता एक्सप्रेस का है, जो दोपहर 3.41 बजे प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर पहुंची, तो एक यात्री प्लेटफॉर्म पर उतरा इसके बाद कुछ वेंडरों से एक यात्री का किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद वेंडरों ने उस यात्री को दौड़ा-दौड़ाकर कर पीटा। यात्री जबलपुर का निवासी बताया जा रहा है। इस दौरान किसी ने भी यात्री को नहीं बचाया और वेंडर बेरहमी से उसे पीटते रहे। इस प्रकार की गुंडागर्दी जीआरपी थाने से कुछ ही दूरी पर चलती रही और पुलिस को भनक तक नहीं लगी। इसके बाद यात्री ने अपनी जान बचाते हुए ट्रेन में सवार होकर भोपाल की ओर गया।
करीब दस दिन पहले भी वेंडरों ने की थी मारपीट
करीब दस दिन पहले भी चार नंबर प्लेटफॉर्म पर कुछ वेंडरों ने एक यात्री के साथ डंडों से बेरहमी से मारपीट कर दी थी, लेकिन उस समय भी कोई भी व्यक्ति उस यात्री की मदद करने के लिए नहीं आया था, न ही स्टेशन पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसकी मदद की थी। जिसके बाद से यात्रियों के साथ मारपीट करना वेंडरों के लिए आम बात हो गई है।
Published on:
20 Aug 2021 08:38 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
