
गाड़ियां रोकने खड़े ग्रामीण
बीना. कुरुआ में बने नगर पालिका एफएसटी प्लांट पर लगे कचरे के ढेरों से परेशान ग्रामीण दो दिनों से वहां कचरा गाड़ी खाली नहीं होने दे रहे हैं। मंगलवार की सुबह सूचना मिलने पर एसडीएम विजय डेहरिया भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। समस्या का समाधान करने उन्होंने सीएमओ को तीन दिन का समय दिया है।
ग्रामीणों ने बताया कि एफएसटी प्लांट पर लगातार कचरा फेंका जा रहा है, लेकिन वहां से कचरा उठाया नहीं जा रहा है। गंदगी के कारण ग्रामीण परेशान हैं। गांव के लोग बीमार हो रहे हैं और इसकी चपेट में मवेशी भी आने लगे हैं। कचरे के साथ मृत मवेशी भी प्लांट पर ही फेंके जा रहे हैं, जिसकी बदबू के कारण लोगों का घरों में रहना दूभर हो रहा है। एसडीएम ने समस्या सुनने के बाद सीएमओ आरपी जगनेरिया को तीन दिन में प्लांट से कचरा हटवाने और वहां बाउंड्रीवॉल का निर्माण कराने के निर्देश दिए हैं। कचरा न उठाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों के विरोध के बाद दूसरे दिन भी कचरा बेलई तिराहा स्थित पुराने ट्रेचिंग ग्राउंड पर फेंका गया, जहां फिर से जल्द ही कचरे के ढेर नजर आने लगेंगे।
एवी इंफ्रा कर रही है कचरा कलेक्शन
एवी इंफ्रा कंपनी शहर का कचरा कलेक्शन कर रही है, लेकिन न तो कंपनी के पास पर्याप्त गाड़ियां हैं और न ही किसी प्लांट से अनुबंध है, जहां कचरा भेजा जा सके। कंपनी को हटाने की मांग पार्षद कर चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। कंपनी के कर्मचारियों को वेतन न मिलने से आए दिन वह प्रदर्शन कर रहे हैं। कंपनी की लापरवाही से शहर में जगह-जगह गंदगी फैल रही है, जिससे लोग परेशान हैं।
Published on:
09 Jul 2025 12:33 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
