गांव के कन्हैयालाल साहू ने बताया कि उनके ट्यूवबेल पर सुबह 4 बजे से लोग पानी भरने आने लगते हैं और रात 12 बजे तक यह क्रम चलता है। ट्यूबवेल में पानी कम होने से रुक-रुक मोटर चलाते हैं। दिनभर में 30 से 40 लोग पानी भरते हैं।
पानी के लिए पूरा गांव परेशान हैं, लेकिन पंचायत ने कोई व्यवस्था नहीं की है। यदि टैंकरों से पानी की सप्लाई शुरू कर दी जाए, तो ग्रामीणों को राहत मिलेगी। अभी सुबह से लेकर रात तक पानी के लिए भटक रहे हैं। अधिकारी भी गांव में लोगों की समस्या जानने नहीं आते हैं।
लक्ष्मी साहू, ग्रामीण
जलस्तर गिरने से हैंडपंप दम तोड़ चुके हैं। एक बर्तन भरने के बाद दूसरा वर्तन भरने के लिए आधा घंटे इंतजार करना पड़ता है। अपनी बारी आने का इंतजार करने घंटों बैठे रहते हैं। ग्रामीण पानी के लिए पूरी दोपहरी भटकते हैं और फिर भी पर्याप्त पानी नहीं मिल पाता है।
राधा बाई, ग्रामीण
इस संबंध में जनपद पंचायत सीइओ से चर्चा कर व्यवस्था कराई जाएगी।
विजय डेहरिया, एसडीएम, बीना