
आयोजकों को प्रशासन की दो-टूक: अगर कोई दुर्घटना हुई तो खैर नहीं
सागर. बहेरिया में आयोजित हो रही बागेश्वरधाम के महंत पं. धीरेंद्र शास्त्री की कथा में आयोजन समिति की लापरवाही पर प्रशासन आग बबूला हो गया है। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने आयोजन समिति के सदस्यों को दो-टूक शब्दों में समझा दिया है कि यदि कार्यक्रम के दौरान कोई दुर्घटना घटित होती है तो उसकी जिम्मेदारी आयोजन समिति रहेगी। प्रशासन ने बीते एक सप्ताह में दो से तीन बार लिखित में और कई बार मौखिक रूप से समिति सदस्यों को कार्यक्रम स्थल पर मौजूद खामियों को दूर करने के निर्देश दे चुका है, इसके बावजूद भी सदस्यों ने उसकी ओर ध्यान नहीं दिया है। मंगलवार को कलेक्टर दीपक आर्य, निगमायुक्त चंद्रशेखर शुक्ला, प्रभारी पुलिस अधीक्षक ज्योति ठाकुर, अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी ने संपूर्ण कथा स्थल परिसर का निरीक्षण किया और फिर इसके बाद समिति सदस्यों के साथ बैठक की। पत्रिका ने आयोजन के पहले ही दिन खामियों को उजागर किया था और उन्हीं खामियों को प्रशासन ने एक-एक कर सदस्यों को गिनाया और उन्हें दुरुस्त करने की समझाइश रूपी चेतावनी भी दी। आयोजन समिति की ओर से भूपेंद्र सिंह बहेरिया, संदीप दुबे, नारायण प्रसाद कबीरपंथी, नितिन समेत अन्य उपस्थित रहे।
प्रशासन को इसलिए सता रही चिंता
पं. धीरेंद्र शास्त्री की कथा के दौरान 26 और 27 अप्रेल को दिव्य दरबार और दिव्य दर्शन का कार्यक्रम आयोजित होना है। पं. शास्त्री का जहां भी दिव्य दरबार लगा है, वहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं। इधर कथा स्थल परिसर में ढेरों कमियां हैं। इसी वजह से प्रशासनिक अफसरों को चिंता सता रही है कि कहीं पर किसी प्रकार की दुर्घटना घटित न हो जाए।
Published on:
26 Apr 2023 05:06 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
