2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूखे पड़े वाटरफॉल में अचानक आया पानी,जान बचाकर भागे सैलानी,देखें Video

राहतगढ़ वाटरफॉल का मामला, इंदौर के पातालपानी वाटरफॉल हादसे की तरह होता नजारा, सूखा पड़ा था वाटरफॉल, नीचे कर रहे थे सैलानी इंजॉय

3 min read
Google source verification

सागर

image

Samved Jain

Jul 06, 2019

Rahatgarh Waterfall

सूखे पड़े वाटरफॉल में अचानक आया पानी,जान बचाकर भागे सैलानी बाल-बाल बचे Video

सागर. सागर जिले के राहतगढ़ में बने वाटरफॉल (Rahatgarh Waterfall Sagar) में पिकनिक मनाने गए युवाओं की जान बाल-बाल बच गई। राहतगढ़ वाटरफॉल (Rahatgarh Waterfall case sagar ) पर पानी नहीं होने के कारण युवा फॉल के नजदीक जाकर ही फोटोग्राफ (selfie infron rahatgarh rh waterfall ) ले रहे थे। इसी दौरान अचानक तेज रफ्तार से वाटरफॉल में पानी गया, जिसे देख युवा वहां से भागे ( Water came suddenly in rahatgarh waterfall ) । गनीमत रही कि युवाओं ने भागने का सही रास्ता पकड़ा, नहीं तो इंदौर के पातालपानी ( patalpani waterfall case 2011 ) हादसा 2011 की तरह ही यहां का नजारा देखने मिल सकता था।

सागर जिले में राहतगढ़ वाटरफॉल घूमने बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचते है। राहतगढ़ वाटरफॉल के सुंदर नजारे को लोग अपने कैमरों में भी कैद करते रहते है। लोकप्रिय वाटरफॉल होने के कारण यहां हमेशा सैलानियों की मौजूदगी देखी जा सकती है। इस बार भीषण गर्मी और पिछले बार की कम बारिश के कारण वाटरफॉल पूरी तरह सूख गया था। पानी नहीं झिरने के बाद भी यहां लोग पिकनिक करने पहुंच रहे थे। यहां की आकर्षक चट्टानों के बीच भी सैलानियों का समय मस्ती से कट रहा था। मौजूदा समय में भी यहां सैलानी पहुंच रहे थे।

पिकनिक मनाने गए सैलानियों ने बनाया वीडियो


दो दिन पहले पिकनिक मनाने के लिए राहतगढ़ वाटरफॉल सैलानी पहुंचे हुए थे। वाटरफॉल सूखा होने के कारण वह नीचे की तरफ सैर करते हुए इंजॉय कर रहे थे। एक युवा की टोली फॉल के नजदीक ही खड़े होकर फोटोग्राफी करा रहे थे। इसी दौरान फोटोग्राफ ले रहे युवक को फॉल से पानी आता दिखता है और वह अपने दोस्तों को वहां से भागने के लिए कहता है। दोस्त भागने लगते है। इसी दौरान बीच में दोस्त पानी का रास्ता कहां है जानते है और वापस भागने का प्रयास करते है। 3 से 4 की संख्या में ये युवा यहां-वहां भागने के बाद जल्द ही सुरक्षित स्थान पर पहुंच जाते है। इस दौरान अन्य सैलानी भी उन्हें चींखकर सही जगह आने के लिए कहते है। वाटरफॉल में अचानक पानी आने के बाद सभी डरे-सहमे नजर आए।

2011 में हुआ था इंदौर वॉटरफॉल हादसा


राहतगढ़ वाटरफॉल पर पिकनिक मनाने गए युवाओं ने भले ही सूझबूझ से अपनी जान बचा ली हो, लेकिन इस वीडियो के सामने आने के बाद 2011 के उस भयंकर इंदौर वाटरफॉल हादसे की याद ताजा हो जाती है। इंदौर के पातालपानी वाटरफॉल में भी इसी तरह फोटोग्राफी करने के दौरान अचानक आए पानी की वजह जानें चली गईं थीं। उस घटना के सामने आए वीडियो ने भी सभी को रुला दिया था। राहतगढ़ में अब यह वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। किसी भी व्यक्ति को नीचे की ओर नहीं जाने दिया जा रहा है।