छतरपुर में पिछले चौबीस घंटे में जिले में 5.4 मिमी बारिश दर्ज की गई। ग्रामीण इलाकों में भी कई जगह बारिश हुई। जिससे किसानों के चेहरे खिल उठे। छतरपुर में 10.6 मिमी, बकस्वाहा में 11.2 मिमी, बिजावर में 8 मिमी, नौगांव में 5 मिमी, राजनगर में 4.6, लवकुशनगर 2 मिमी बारिश हुई। इधर, टीकमगढ़ में बुधवार की शाम मौसम में बदलाव आया और 6.30 बजे से करीब 15 मिनट झमाझम बारिश के साथ ओले गिरे। ओरछा में 30 मिनट तक वर्षा के साथ 50 से 100 ग्राम वजनी ओले गिरे। किसानों के अनुसार इससे सब्जी को नुकसान हुआ है वहीं रबी की फसल को फायदा हो सकता है।