24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

8.4 डिग्री गिरा पारा,ठिठुरा सागर

बीती रात हुई बारिश के चलते बुधवार के मुकाबले गुरुवार को पारा 8.4 डिग्री गिरकर 21 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा। वहीं पिछले दिनों से 21-22 डिग्री के बीच झूल रहा न्यूनतम तापमान 16 डिग्री पर आ पहुंचा।

2 min read
Google source verification

image

Khandwa Online

Oct 30, 2015

demo pic

demo pic

सागर।पश्चिमी विक्षोभ का असर गुरुवार को पूरे सागर संभाग में देखने को मिला। सर्द हवाओं, और बूंदाबांदी से पारा धड़ाम से गिर गया। सर्द हुए मौसम ने ठिठुरन पैदा कर दी। मौसम विभाग के अनुसार इस तरह का मौसम करीब तीन दिन तक बने रहने की आशंका है। इस दौरान जिले के कई क्षेत्रों में बारिश व ओले भी गिर सकते हैं।

8.4 डिग्री गिरा पारा
बीती रात हुई बारिश के चलते बुधवार के मुकाबले गुरुवार को पारा 8.4 डिग्री गिरकर 21 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा। वहीं पिछले दिनों से 21-22 डिग्री के बीच झूल रहा न्यूनतम तापमान 16 डिग्री पर आ पहुंचा। तापमान लुढ़कने से सर्द हवाओं ने मौसम को अपने आगोश में ले लिया, जिसके चलते लोग दिन और रात में गर्म कपड़े पहनकर निकले। छोटे बच्चों को भी सर्दी से बचाने के लिए गर्म कपड़े पहना दिए।


एक दिन में निकल आये गर्म कपड़े
सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए रहे। सर्द हवाएं चलने से फिजा में ठंडक महसूस की गई। सर्द हवाओं से बचने के लिए लोग घरों में दुबके रहे। आफिस व अन्य जरुरी काम के लिए जाने के लिए घर से निकले लोग गर्म पकड़े पहनकर ही निकले। स्कूल व कॉलेजों में छात्राएं भी ठिठुरन से बचने के लिए गर्म कपड़े पहनकर स्कूल पहुंची। वहीं सुबह पाली में नौनिहालों को सर्द हवाओं के बीच स्कूल पहुंचना पड़ा।

ऊपरी लेवल में हवाएं चल रहीं हैं तेज
वैज्ञानिक आरआर त्रिपाठी बताते हैं कि ऊपरी लेवल में हवाएं तेज चल रही हैं। इससे ठंड और बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि ऊपर हवाओं का चक्रवात बना हुआ है। इससे दो दिनों तक इसी तरह का मौसम बने रहने की संभावना है। इस तरह की स्थिति निर्मित होने से बारिश व ओले गिरते हैं।


बदलाव का स्वास्थ्य पर पड़ रहा है असर
मौसम के अचानक बदल जाने से इसका असर लोगों के स्वास्थ्य पर भी पडऩा शुरू हो गया है। सर्दी जुखाम के अलावा लोग इन्फेक्टशन की चपेट में आ रहे हैं। पारा लुढ़कने के कारण पैर व हाथों में लोगों को खुजली होने की शिकायतें हो रही हैं। जिसके चलते अस्पतालों में भीड़ बढ़ गई है।


आसमान पर दिनभर रहा बादलों का डेरा
सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए रहे। सर्द हवाओं से बचने के लिए लोग घरों में दुबके रहे। बाजार देर से खुले। वहीं सुबह पाली में नौनिहालों को सर्द हवाओं के बीच स्कूल पहुंचना पड़ा।

ये भी पढ़ें

image