बीती रात हुई बारिश के चलते बुधवार के मुकाबले गुरुवार को पारा 8.4 डिग्री गिरकर 21 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा। वहीं पिछले दिनों से 21-22 डिग्री के बीच झूल रहा न्यूनतम तापमान 16 डिग्री पर आ पहुंचा। तापमान लुढ़कने से सर्द हवाओं ने मौसम को अपने आगोश में ले लिया, जिसके चलते लोग दिन और रात में गर्म कपड़े पहनकर निकले। छोटे बच्चों को भी सर्दी से बचाने के लिए गर्म कपड़े पहना दिए।