
What did the leader of opposition Bhargava say that no one can answer
सागर. मध्यप्रदेश में कौन मुख्यमंत्री है यह तो टीव्ही सीरियल कौन बनेगा करोड़पति (केवीसी) में पूछे जाने वाले सवालों का ज्ञानी भी नहीं बता पाएगा कि प्रदेश में वास्तविक मुख्यमंत्री कौन है। प्रदेश में मिलावटी सरकार चल रही है। यह तंज मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कसा है। भार्गव गुरुवार को सागर में भाजपा की जिला प्रबंध समिति की बैठक में शामिल होने आए हुए थे। बैठक के बाद मीडिया कर्मियों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में चल रही सरकार यदि सिद्धांतो पर या प्रदेश के विकास के कार्यक्रमों के आधार पर बनती तो स्थिर होती। हम पिछले 7-8 माह से देख रहे है कि सपा, बसपा और निर्दलीय विधायकों को मिलाकर बनी सरकार मिलावटी है। हम पहले भी उम्मीद नहीं कर रहे थे और अब भी नहीं कर रहे कि प्रदेश के लोगों को कोई परिणाम देने वाली सरकार कार्य कर रही है। कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में जो कहा था उसका एक प्रतिशत भी कार्य इन आठ महिनों में देखने का नहीं मिला। चि_ियों के सवाल पर गोपाल भार्गव ने कहा कि, यह उनका आंतरिक मामला है, कोई रेत कोई शराब तो कोई ट्रांसफर पर अपने ही नेताओं को घेर रहे है, दरअसल यह सिद्धांत की लड़ाई नहीं बल्कि मलाई की लड़ाई है। मैं इस बारे में कुछ कहना नहीं चाहता लेकिन प्रदेश की सेहत और भविष्य अच्छा रहे यही उम्मीद है। जो काम हमने पिछले 15 वर्षों में प्रदेश को बनाने के लिए किए हैं वे पिछड़ रहे हैं। जिले से लेकर प्रदेश स्तर और सचिवालय के अधिकारी पेन जेब में रखे हुए हैं वे नहीं समझ पा रहे कि प्रदेश में नेता कौन है किसकी माने किसकी नहीं।
Published on:
06 Sept 2019 08:00 am
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
