सागर. फोरलेन हाइवे पर बुधवार रात चितौरा टोल नाके के पास तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। हादसे की खबर लगते ही लोग हाइवे पर जमा हो गए। आक्रोशित भीड़ ने ट्रक में तोड़फोड़ कर उसमें आग लगा दी। मौके पर पहुंची सुरखी पुलिस ने हाइवे पर वाहनों की आवाजाही रोककर दमकलों की मदद से ट्रक में लगी आग को बुझाया। इस दौरान करीब डेढ़ घंटे तक हाइवे पर वाहनों के पहिए थमे रहे।
जानकारी के अनुसार जितेन्द्र पुत्र दीनदयाल लोधी (20) चितौरा अपने खेत में फसल की कटाई करा रहा था। बुधवार देर रात जितेन्द्र बाइक से खेत जा रहा था। तभी हाइवे पर टोल नाका के पास ढाबा के सामने तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और जितेन्द्र की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर भीड़ जमा हुई और ट्रक का ड्राइवर वहां से भाग गया।
युवक का खून से लथपथ शव देख ग्रामीण भड़क गए और भीड़ जमा हो गई। गुस्साए लोगों ने ट्रक में तोड़फोड़ की और फिर आग लगा दी। कुछ ही देर में ट्रक आग की लपटों में घिर गया। इस बीच सूचना लगने पर पुलिस बल दमकल लेकर वहां पहुंच गई। भभकती लपटों में घिरे ट्रक का डीजल टैंक फटने का अंदेशा देख पुलिस ने वाहनों को रोककर आग बुझाने के प्रयास शुरु किए। करीब घंटे भर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। पुलिस ने रात 1.30 बजे शव को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां गुरुवार पोस्टमॉर्टम कराया गया। शव को परिजनों को सौंप कर पुलिस ने ट्रक के चालक पर केस दर्ज कर लिया है।