सागर. जनपद के उपयंत्री नायक जैसवाल ने आरोप लगाया कि पामाखेड़ी ग्राम पंचायत केसरपंच पति राजाराम राव ने उनसे अभद्रता की और आंखों में मिर्ची डालकर जान से मारने की धमकी थी। उपयंत्री ने इसकी लिखित शिकायत सानौधा थाने में की है। वहीं पुलिस ने यह मामला अभी जांच में लिया है।उपयंत्री ने सानौधा पुलिस को की गई शिकायत में बताया कि बुधवार को वह पामाखेड़ी ग्राम पंचायत में बन रहे पुलिया कम चेकडैम निर्माण का जायजा लेने पहुंचे थे। जब उन्होंने नाप, गुणवत्ता चैक की और मिस्त्री को निर्धारित मापदंड अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए तो सरपंच पति ने उनके साथ गाली-गलौज की। माहौल बिगड़ता देख वह ग्राम पंचायत से निकल गए। उपयंत्री ने आरोप लगाया कि सरपंच पति ने उनका पीछा किया और लिधौरा हाट चौराहे के पास उनकी दोनों आंखों में मिर्ची पाउडर डाल दिया। आरोपी गंभीर वारदात करने वाले थे वह किसी तरह रोजगार सहायक के साथ वहां से निकलकर आए। उन्होंने अपनी आंखों में दवाई लगाई और अधिकारियों को सूचित किया। पुलिस ने यह मामला फिलहाल जांच में लिया है।
Published on:
29 Jun 2024 11:24 am