scriptएकसाथ 6 बड़े प्रोजेक्ट पर कार्य शुरू हुआ तो यात्रियों पर आ गई मुसीबत, अब बचा हुआ एफओबी भी ढहाया | Patrika News
सागर

एकसाथ 6 बड़े प्रोजेक्ट पर कार्य शुरू हुआ तो यात्रियों पर आ गई मुसीबत, अब बचा हुआ एफओबी भी ढहाया

सागर. रेलवे स्टेशन सागर पर यात्रियों की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं। पुराने कार्य पूरे नहीं हो रहे और एक के बाद एक नए कार्य जुड़ते जा रहे हैं, जिससे परिसर बदहाल हो गया हैं। इसका खामियाजा स्टेशन पर पहुंचने वाले हजारों यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। करीब 3 साल […]

सागरMay 28, 2025 / 11:26 am

Murari Soni

सागर. रेलवे स्टेशन सागर पर यात्रियों की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं। पुराने कार्य पूरे नहीं हो रहे और एक के बाद एक नए कार्य जुड़ते जा रहे हैं, जिससे परिसर बदहाल हो गया हैं। इसका खामियाजा स्टेशन पर पहुंचने वाले हजारों यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। करीब 3 साल से कायाकल्प कार्य अपूर्ण हैं, 8 माह पहले माल गोदाम को शिफ्ट किया, लेकिन अभी भी पुराना भवन अव्यवस्था फैला रहा है। 7 माह पहले प्लेटफार्म नंबर 1 व 2 के बीच बना फुट ओवरब्रिज भी जर्जर हो गया और उसे बंद कर दिया गया। अब प्लेटफार्म नंबर 2 के बाहर सिटी तरफ के एफओबी को भी ढहा दिया गया है। उधर प्लेटफार्म नंबर- 3 व 4 का निर्माण भी शुरू कर दिया गया है। एक साथ 5-6 कार्य सागर रेलवे स्टेशन पर चल रहे हैं, जो यात्रियों को मुसीबत बन गए हैं। यात्रियों को जान जोखिम में डालकर प्लेटफार्म नंबर- 1 से 2 पर जाने के लिए ट्रेनों के नीचे से गुजरना पड़ रहा है। हालांकि यह सभी कार्य जल्द पूरे हों तो क्षेत्र के लोगों को राहत मिलेगी।

यह हो रहीं परेशानियां-

-शहर की 80 प्रतिशत आबादी प्लेटफार्म नंबर- 2 के बाहर से ही रेलवे स्टेशन से आना-जाना करती है, एफओबी बंद होने से उन्हें परेशानियां हो रहीं हैं।

-शौचालय, नल, प्रतिक्षालय, उबड़-खाबड़ फर्श से यात्रियों के साथ रोज हादसे हो रहे हैं।
-पार्किंग ठेका बंद होने व वाहनों के बेतरतीब खड़े रहने से विवाद की स्थिति बन रही है।

34 साल से प्लेटफार्म की संख्या बढ़ाने की मांग-

प्लेटफार्म नंबर- 2 की तरफ माल गोदाम शिफ्ट होने के बाद यहां प्लेटफार्म नंबर- 3 व 4 का निर्माण कार्य किया जा रहा है। समय पर कार्य पूरा हो तो यात्री ट्रेनों का आउटर पर खड़े रहना बंद हो जाएगा, इसका असर 33 यात्री ट्रेनों के हजारों यात्री को होगा। 1991 से लगातार सागर में 2 और प्लेटफार्म की मांग की जा रही थी।

समय पर होता कायाकल्प तो बदल जाती सूरत-

2022 से सागर रेलवे स्टेशन पर 22 करोड़ रुपए के कायाकल्प कार्य कई बार एक्सटेंशन देने के बाद भी अधूरे बने हुए हैं। कार्य पूरी होते तो सागर रेलवे स्टेशन की सूरत बदल जाती। परिसर चारों तरफ से खुदा पड़ा है, शौचालय व वेटिंग रूम की स्थिति खराब है। मुख्य द्वार भी जर्जर हालत में है और हर दिन यात्रियों के साथ दुर्घटनाएं हो रहीं हैं। अधिकारी सिर्फ निर्देश और फटकार लगाकर अपनी जिम्मेदारी पूरी कर रहे हैं।

दोगुना हो जाएगी एफओबी की चौड़ाई-

प्लेटफार्म नंबर- 1 व 2 बीच बना एफओबी 7 माह से बंद है, जिसे अब प्लेटफार्म नंबर- 1 के बाहर से प्लेटफार्म नंबर-2 के बाहर तक दोगुनी चौड़ाई में बनाया जा रहा है। सिटी तरफ से जाने वाले यात्री प्लेटफार्म के अलावा प्लेटफार्म नंबर- 1 के बाहर भी आना-जाना कर सकेंगे। एफओबी निर्माण में देरी पहले हो चुकी है, समय पर निर्माण हो तो लोगों को राहत मिलेगी।
-निमार्ण कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं, सागर रेलवे स्टेशन पर कार्य पूरा होने के बाद परिसर में यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। 2 नए प्लेटफार्म बनेंगे, एफओबी भी और अधिक चौड़ाई में बनाया जा रहा है।
हर्षित श्रीवास्तव, सीपीआरओ जबलपुर मंडल।

Hindi News / Sagar / एकसाथ 6 बड़े प्रोजेक्ट पर कार्य शुरू हुआ तो यात्रियों पर आ गई मुसीबत, अब बचा हुआ एफओबी भी ढहाया

ट्रेंडिंग वीडियो