24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पति की हरकतों से थी परेशन, एक साल की बच्ची के साथ तालाब में कूदी, मौत

विवाद के बाद तड़के निकल गई थी घर से, तालाब किनारे ससुराल-मायके पक्ष में बहस। जब कमला नहीं लौटी तो पति और अन्य लोगों ने उसकी तलाश शुरू कर दी।

2 min read
Google source verification

image

Khandwa Online

Oct 29, 2015

demo pic

demo pic

(फोटो कैप्शन:घटना के बाद तालाब किनारे सड़क पर जमा लोगों भीड़।)

सागर। पारिवारिक कलह से तंग आई विवाहिता ने अपनी एक साल की बेटी के साथ बुधवार सुबह लाखा बंजारा झील में कूदकर जान दे दी। महिला की आत्महत्या का पता उसकी तलाश में निकले परिजनों को तब चला जब शव पानी के ऊपर आ गए। तालाब में शव देख तिली रोड पर भीड़ जमा हो गई जिसे हटाने में गोपालगंज पुलिस परेशान होती रही।

मायके और ससुराल पक्ष में हुआ विवाद
इस बीच बच्ची के साथ लापता महिला को तलाश रहे ससुराल और मायके पक्ष के लोग भी तलाब किनारे पहुंच गए और शव देखते ही दोनों पक्षों के बहस और झूमाझटकी शुरू हो गई। जिसे पुलिसकर्मियों ने बड़ी मुश्किल से रोका। पुलिस ने नौका बुलाकर शव बाहर निकालवाकर अस्पताल पहुंचाए। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान लेकर मामला जांच में ले लिया है।

गुस्सा होकर गई थी घर से
पुलिस के अनुसार नाखरी गली निवासी श्याम रैकवार की पत्नी कमला उर्फ कीर्ति (23) अपनी एक साल की बेटी दिशा के साथ पारिवारिक विवाद से गुस्सा होकर घर से चली गई थी। जब कमला नहीं लौटी तो पति और अन्य लोगों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। उसकी बड़ी बहन गायत्री ने जब रिछावन में पिता को खबर दी तो वे भी सागर आ गए।

गोपालगंज थाने दोपहर 1.30 बजे शव मिलने की सूचना पहुंची। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से लोगों को सड़क से हटाया। गोपालगंज टीआई अरुण सोनी भी तब तक वहां पहुंच गए। जब नौका टीम बुलाकर शव निकालने की तैयारी चल रही थी तभी श्याम और उसका परिवार वहां पहुंच गया और शवों की पहचान कर ली।

तालाब किनारे बहस
जैसे ही शव की पहचान हुई मायके और ससुराल पक्ष के बीच बहस शुरू हो गई। मृतका के पिता मुन्नालाल निवासी रिछावन ने कहा बेटी ने अपनी मां से ससुराल मंे मारपीट की शिकायत की थी। उसको कुछ दिन पहले चोट भी लगी थी उधर जैसे ही उसके पति को एक अन्य रिश्तेदार ने देखा दोनों में झूमाझटकी भी शुरू हो गई जिसे पुलिस ने रोका।

ये भी पढ़ें

image