18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस के टॉयलेट में फांसी पर लटका मिला युवक का शव

MP News: अहमदाबाद-कोलकाता वीकली एक्सप्रेस के टॉयलेट में उज्जैन से सागर तक करीब 300 किमी और 9 घंटे तक एक युवक का शव जनरल कोच के टॉयलेट में शर्ट के फंदे पर लटका रहा।

2 min read
Google source verification

सागर

image

Avantika Pandey

May 09, 2025

young man Dead body found in Ahmedabad-Kolkata Weekly Express train toilet

MP News: अहमदाबाद-कोलकाता वीकली एक्सप्रेस के टॉयलेट में उज्जैन से सागर तक करीब 300 किमी और 9 घंटे तक एक युवक का शव जनरल कोच के टॉयलेट में शर्ट के फंदे पर लटका रहा। इस बीच 3 बड़े स्टेशन से भी ट्रेन गुजरी, लेकिन किसी ने शव नहीं उतारा। दोपहर करीब 2 बजे जब ट्रेन सागर स्टेशन पहुंची तो आरपीएफ व जीआरपी ने शव उतारा। पुलिस जांच में 2 घंटे लेट आई ट्रेन को एक घंटा और स्टेशन पर खड़ा करना पड़ा। यात्रियों को काफी असुविधा हुई।

ये भी पढ़े - High Alert पर एमपी, इन जिलों में बढ़ी सुरक्षा, सबकी हो रही चेकिंग

सुबह 5 बजे उज्जैन में देखा शव

यात्रियों ने बताया, सुबह 5.07 बजे ट्रेन(Ahmedabad-Kolkata Weekly Express) उज्जैन स्टेशन से रवाना हुई तो कुछ यात्रियों ने टॉयलेट में 30-35 वर्षीय युवक की लाश लटकी देखी। सूचना सुजालपुर स्टेशन को दी जाती उसके पहले ट्रेन निकल चुकी थी। फिर संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर पहुंची तो यहां जीआरपी थाना नहीं था। ट्रेन बीना से भी निकल गई और दोपहर 2.10 बजे सागर पहुंची।

3 घंटे लेट हुई ट्रेन यात्री परेशान

संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर ट्रेन 8 मिनट बिफोर 8.15 की जगह 8.07 बजे ही पहुंच गई थी, लेकिन बीना तक पहुंचने में वह 1 घंटा लेट हो गई। वहीं सागर स्टेशन पर ट्रेन 2 घंटा लेट 12.10 की जगह 2.12 बजे दोपहर में पहुंची। सागर स्टेशन पर भी ट्रेन 1 घंटा खड़ी रही और दोपहर 3 बजे रवाना हुई।

ये भी पढ़े - भारत-पाकिस्तान के बढ़ते तनाव के बीच पुलिस की छुट्टियां रद्द

न पहचान पत्र मिला और न ही रेल टिकट

आरपीएफ थाना प्रभारी पीके पांडेय ने बताया, जब ट्रेन पहुंची तो आरपीएफ व जीआरपी की टीम प्लेटफार्म नंबर- 1 पर मौजूद थीं। एफएसएल, फोरेंसिक टीम ने टॉयलेट में जाकर वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाए और शव को फंदे से उतारकर जीआरपी को सौंपा। मृतक की पैंट-शर्ट से न तो कोई पहचान पत्र मिला और ना ही रेल टिकट मिली।

वह पेंट पहने हुए था और टॉयलेट में लगे हैंडल से शर्ट का फंदा बना हुआ था, जिससे आत्महत्या की आशंका है। मृतक की पहचान के लिए उज्जैन तक स्टेशनों को सूचना दी गई है।