18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सितंबर में बंद रहेंगी सहारनपुर से चलने वाली ये 14 ट्रेंने, चेक करें लिस्ट

सहारनपुर से होकर जाने वाली दर्जनभर ट्रेनें सितंबर में रद्द रहेंगी। कुछ ट्रेनों को रद्द किए जाने के साथ-साथ कुछ ट्रेनों को बदले हुए रुट से भी चलाया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
14_trains_running_from_saharanpur_will_remain_closed_in_september.jpg

फिरोजपुर मंडल के बरही ब्राह्मण में सैटेलाइट फेट टर्मिनल के कार्य के चलते सहारनपुर से होकर जाने वाली दर्जनभर ट्रेनें सितंबर में रद्द रहेंगी। इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। कुछ ट्रेनों को रद्द किए जाने के साथ-साथ कुछ ट्रेनों को बदले हुए रुट से भी चलाया जाएगा। इस अवधि में तीन ऐसी ट्रेनें भी होंगी, जिन्हें तीन स्टेशनों के बीच ही चलाया जाएगा।

कटरा से ऋषिकेश के बीच रद्द रहेगी ये ट्रेन

कटरा से ऋषिकेश के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या-1610 6 सितंबर से 13 सितंबर तक रद्द रहेगी। इसी तरह ऋषिकेश से कटरा चलने वाली ट्रेन 7 सितंबर से 14 सितंबर तक रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 12469 कानपुर जम्मूतवी 7 सितंबर से 9 सितंबर तक रद्द रहेगी और इसी तरह से ट्रेन संख्या जम्मू तवी कानपुर 12470 भी 6 सितंबर से 8 सितंबर तक रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 04141 प्रयागराज उधमपुर एक्सप्रेस 09 सितंबर व 12 सितंबर को रद्द रहेगी। वापसी में ट्रेन संख्या-04142 उधमपुर प्रयागराज एक्सप्रेस 10 व 13 सितंबर को रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 14606 जम्मू तवी से योग नगरी ऋषिकेश के बीच चलने वाली जम्मू तवी ऋषिकेश एक्सप्रेस 11 सितंबर को रद्द रहेगी, वापसी में यह ट्रेन 12 सितंबर को रद्द रहेगी। इसी तरह से ट्रेन संख्या 12208 जम्मू तवी काठगोदाम एक्सप्रेस 11 सितंबर को रद्द रहेगी और ट्रेन संख्या 12207 काठगोदाम जम्मू तवी एक्सप्रेस 13 सितंबर को रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 12587 गोरखपुर जम्मू तवी एक्सप्रेस 12 सितंबर को रद्द रहेगी जबकि ट्रेन संख्या 15098 जम्मूतवी गोरखपुर एक्सप्रेस 13 सितंबर को रात रहेगी।