2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुज़फ्फरनगर अलनूर मीट फैक्ट्री मामले में 17 साल बाद फैसला आया, पूर्व विधायक समेत 16 आरोपी बरी

मुजफ्फरनगर के चर्चित अलनूर मीट फैक्ट्री मामले में पुख्ता सबूतों के अभाव में अदालत ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया है। 17 साल पहले अवैध गतिविधियों का आरोप लगाते हुए हिंदू संगठनों ने फैक्ट्री के गेट पर हवन किया था। इसी मामले में सिखेड़ा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था।

less than 1 minute read
Google source verification
muzaffarnagar_court_order.jpg

कोर्ट के निर्णय के बाद खिलें चेहरों के साथ को4ट

मुजफ्फरनगर के सिखेड़ा थाना क्षेत्र में अलनूर नाम की एक मीट फैक्ट्री है। इस मीट फैक्ट्री से मीट को निर्यात किया जाता है। आरोप थे कि इस फैक्ट्री से गाय के मांस भी निर्यात किया जाता है। आज से करीब 17 साल पूर्व 21 अगस्त 2006 में इस फैक्ट्री के खिलाफ 11 संगठन लामबंद हो गए थे। इन सभी संगठन ने मिलकर हिंदू संघर्ष समिति का गठन किया था।

पूर्व विधायक भी किए गए थे गिरफ्तार
इन लोगों ने अलनूर फैक्ट्री के बाहर हवन करते हुए धरना दे दिया था। उस दौरान यह आंदोलन करीब एक वर्ष तक चला था। पुलिस ने इस मामले में फैक्ट्री के बाहर हवन करने वाले 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। इनमें बुढ़ाना के पूर्व विधायक उमेश मलिक का भी नाम था। उमेश मलिक को भी इस मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

यह भी पढ़ें: Video सुनो...सुनो...सुनो! फरार पूर्व बसपा MLC इकबाल के घर की कुर्की हो रही है, जो पता बताएगा, 50 हजार का इनाम पाएगा

एमपीएमएलए कोर्ट में चल रहा था ट्रायल
मुजफ्फरनगर की एमपी एमएलए MP MLA कोर्ट में इस मुकदमे का ट्रायल चल रहा था। 17 साल बाद आए फैसले में न्यायालय ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया है। जिन लोगों को बरी किया गया है उनमें पूर्व विधायक उमेश मलिक और तत्कालीन शिवसेना नेता ललित मोहन शर्मा शामिल हैं। मुकदमें का ट्रायल कुल 20 लोगों के खिलाफ चल रहा था। जानकारी के अनुसार ट्रायल के दौरान बाबा नाम के एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। तीन अन्य लोगों की पत्रावली अलग कर दी गई थी। इस तरह कुल 16 आरोपियों का केस एक साथ चल रहा था।

यह भी पढ़ें: बसपा सांसद हाजी फजलुर्रहमान की सहारनपुर स्थित मीट फैक्ट्री समेत उनके दिल्ली और पंजाब के ठिकानो पर IT टीमों की रेड