
police
देवबन्द : इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम देवबन्द के नाम से साेशल मीडिया पर फर्जी पाेस्ट करने वाले खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। साेमवार काे देवबंद दारुल उलूम की ओर से देवबंद काेतवाली में तहरीर दी गई थी। अब पुलिस ने मामला दर्ज पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल शुरु कर दी है।
म के नाम से जब सोशल मिडिया पर फर्जी फतवा वायरल हुआ ताे संस्था ने पूरे मामले का संज्ञान लिया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए कथित फतवे में आपत्तिजनक बातें लिखी हुई थी जब कि देवबंद दारुल उलूम के जिम्मेदारों का साफ मत है कि देवबंद दारुल कभी भी साैहार्द बिगाड़ने या समाज काे विघटित करने वाले फतवे नहीं देता। यही कारण था कि साेशल मीडिया पर वायरल हाे रहे कथित फतवे पर लाेगाें काे विश्वास नहीं हाे रहा था।
इस आपत्तिजनक पोस्ट के बारे में जब दारुल उलूम काे खबर हुई ताे वहां भी जिम्मेदार सन्न रह गए। संस्थान के मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी ने कोतवाली मे तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने अब इसी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएसपी सहारनपुर दिनेश कुमार पी के आदेशाें पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
Updated on:
03 Mar 2020 10:13 am
Published on:
03 Mar 2020 10:09 am
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
