11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

लिफ्ट देने के बाद हाईवे पर दौड़ती कार में युवती से किया गंदा काम, फिर सड़क पर फेंककर हो गए फरार

लखनऊ की रहने वाली लड़की ने देहरादून से ली थी कार में लिफ्ट,  सहारनपुर और मुजफ्फरनगर के बीच हाईवे पर दिया गया घटना को अंजाम

2 min read
Google source verification
girl

सहारनपुर. दिल्ली देहरादून हाईवे पर सहारनपुर मुजफ्फरनगर के बीच मारपीट के बाद चलती कार में लखनऊ की एक लड़की को फेंक दिए जाने की घटना सामने आई है। लड़की को जब हाईवे किनारे पड़ा हुआ देखा तो ग्रामीणों ने डायल 100 पर सूचना दी। इसके बाद पुलिस लड़की को लेकर पहले हॉस्पिटल गई, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल परीक्षण के लिए महिला अस्पताल भेजा गया है। प्राथमिक पूछताछ में यह बात सामने आई है कि लड़की ने देहरादून आईएसबीटी से कार सवार चार लड़कों से लिफ्ट ली थी। रास्ते में इन लड़कों की नीयत खराब हो गईं। विरोध करने पर लड़कों ने इस लड़की को बेल्ट से पीटा और चलती कार से हाईवे किनारे फेंककर फरार हो गए। पुलिस अब आरोपियों की तलाश कर रही है।

दोपहर बाद की है घटना
लड़की को दोपहर बाद करीब 5:00 बजे पुलिस जिला अस्पताल लेकर पहुंची। यह घटना गागलहेडी और नागल के बीच की बताई जा रही है। लड़की को पता लाने में करीब डेढ़ घंटे तक का समय लग गया। ऐसे में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि जिस कार में यह लड़के सवार थे वह करीब दोपहर 3:00 बजे गागलहेड़ी कस्बे से गुजरी होगी।

सीसीटीवी कैमरे की शुरू हुई छानबीन
जिस कार में इस लड़की ने लिफ्ट ली थी उस कार की पहचान करने के लिए UP पुलिस बिहारीगढ़ से देवबंद तक हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाल रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस कार का मालिक कौन है।

निजी स्कूलों की मनमानी पर शिकंजाः सुरक्षा के ये मानक करने होंगे पूरे

अभी हम कुछ बताने की स्थिति में नहीं: पुलिस
लड़की को जब मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल लाया गया तो यहां पर मौजूद सर्किल ऑफिसर से मीडियाकर्मियों ने घटना की जानकारी मांगी। इस पर सर्किल ऑफिसर ने यह कह दिया की अभी वह कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है क्या घटना हुई है और घटना के पीछे क्या क्या है। इन सब बातों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस को जब तक कोई सटीक जानकारी नहीं मिल जाती, तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता।

शर्मनाकः यूपी के इस शहर में 4 साल में रेप के मामले में 170 फीसदी से ज्यादा इजाफा

शराब के नशे में है लड़की
जिला अस्पताल में इस लड़की को प्राथमिक उपचार देने वाले डॉक्टर ने बताया कि लड़की नशे में है और उसने बताया है कि कार में सवार चार लड़कों ने जबरन उसको अल्कोहल दिया और इसके बाद उनकी नियत खराब हो गई। लड़की ने डॉक्टर को यह भी बताया कि उन लड़कों ने उसकी पिटाई की है। चिकित्सक के मुताबिक लड़की के सारे शरीर पर चोट लगी हुई है, जिनका प्राथमिक उपचार दिया गया है। मेडिकल परीक्षण के लिए लड़की को महिला अस्पताल भिजवाया गया है।


मीडियाकर्मियों पर किया अटैक
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की लड़की से हाईवे पर मारपीट और चलती कार से फेंक दिए जाने की घटना का पता चलते ही मीडियाकर्मी भी जिला अस्पताल पहुंच गए। जब पुलिस इस लड़की को जिला अस्पताल लेकर पहुंची तो यह लड़की बेहद गुस्से में थी और इसने कई मीडियाकर्मियों से अभद्रता करते हुए उनके साथ मारपीट करने का भी प्रयास किया।