
Big decision - full price back of impaired Mobile
सहारनपुर।
न्यायालय भले ही माॅब लिंचिंग की वारदाताें काे लेकर गंभीर हाे लेकिन जनता अभी इस मुद्दे पर गंभीर नहीं दिख रही। अब सहारनपुर के गंगाेह कस्बें में मॉब लिंचिंग की वारदात हाेते हाेते टली। यहां एक नशेड़ी युवक काे भीड़ ने चाेरी के आराेप में जमकर पीटा। आपकाे यह जानकर आैर भी अधिक हैरानी हाेगी कि मामला एक माेबाईल हैंडसैट काे लेकर था। गंगाेह कस्बे के ही एक नशेड़ी युवक ने पूर्व विधायक का माेबाइल फाेन उठा लिया था। जब यह माेबाईल फाेन इस युवक से मिला ताे पूर्व विधायक के समर्थकाें ने युवक पर हमला बाेल दिया। युवक काे इतनी बुरी तरह से पीटा गया कि उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। गनीमत रही कि खुद पूर्व विधायक समय रहते माैके पर पहुंच गए आैर इस युवक काे हमलावर भीड़ से बचा लिया वर्ना ताे गुस्साए लाेग इसकी जान ले लेते। भीड़ का चेहरा बने जिन लाेगाें ने इस युवक की पिटाई की, ये काैन हैं ? यह ताे जांच का विषय है लेकिन चर्चाएं हैं कि युवक काे पीटने वाले विधायक के ही गुर्गे थे।
ये है पूरा मामला
गंगाेह के ही एक पूर्व विधायक के घेर से उनका माेबाईल हैंडसैट गायब हाे गया। इसकी तलाश की जा रही थी कि इसी दाैरान तलाशी लेने पर यह माेबाईल हैंडसैट इसी घेर में राेजाना आने वाले नगर के ही नशेड़ी युवक की जेब से मिल गया। यह पता चलते ही आसपास मौजूद युवकों ने इस युवक काे दबाेच लिय आैर इसकी पिटाई शुरु कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गनीमत रही कि इसी दाैरान पूर्व विधायक माैके पर आ गए आैर युवकाें काे शांत कर दिया। अगर एेसा ना हाेता ताे हमलावर युवक काे पीट-पीटकर माैत के घाट उतार देते। अभी भी युवक काे गंभीर चाेटें आई हैं जिसके उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। आरोपी युवक मौहल्ला छत्ता का रहने वाला बताया जा रहा है। घायल नशेडी युवक को कुछ लोग कोतवाली ले गये, मगर किसी ने कोई तहरीर नहींं दी। पुलिस ने कहा कि युवक के खिलाफ तहरीर के आधार पर ही कार्रवाई हाेगी लेकिन किसी ने तहरीर नहीं दी। बताया जाता है कि आराेपी युवक नशा करता है। एेसे में आशंका यही जताई जा रही है कि इसने नशे के लिए माेबाइल हैंडसैट उठा लिया हाेगा। गंगाेह काेतवारी प्रभारी जितेंद्र कुमार का कहना है कि अभी तक काेतवाली में तहरीर नहीं आई है यदि पीड़ित या उसके परिजनाें की आेर से काेई तहरीर आती है ताे तहरीर आधार पर पुलिस कार्यवाही की जाएगी।
Published on:
23 Aug 2018 08:15 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
