
कुंभ राशि का राशिफल
आज का राशिफल कुंभ राशि | Aquarious (Kumbh Rashi) गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा
कुंभ राशि वालाें के लिए रविवार का दिन व्यस्तता वाला रहेगा। छुट्टी का दिन हाेने के बावजूद सामान्य से अधिक कार्य करने पड़ेंगे। अच्छी बात यह है कि धन लाभ के याेग बने हुए हैं। अगर आप नाैकरी की तलाश कर रहे हैं ताे आज आपके लिए अच्छे याेग बने हुए हैं। मित्रों के सहयाेग से और पारिवारिक सदस्याें के सहयाे आज राेजगार आपकाे प्राप्त हाेगा नई नाैकरी मिलने के भी याेग बने हुए हैं। काराेबारियाें और व्यापारियाें के लिए भी रविवार का दिन अच्छे याेग लेकर आया है। कुंभ राशि वालाें काे आज अचानक यात्राएँ करनी पड़ सकती है। परिवार काे समय दीजिए बच्चाें के साथ भी समय बिताईए। आज मंदिर में पीले रंग का फल दान करें ऐसा करने से आपके दुश्मन शांत हाेंगे और बिगड़े कार्य सुधरेंगे। किसी काे भी पैसा उधार देने से बचें।
Updated on:
07 Sept 2019 11:16 pm
Published on:
07 Sept 2019 11:14 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
