26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रविवार का कुंभ राशि का राशिफल, जनिए क्या कहते हैं आपके भाग्य के सितारे

छुट्टी का दिन हाेने के बावजूद कुंभ राशि वालाें के लिए रविवार काे कार्याें की अधिकता रहेगी।

less than 1 minute read
Google source verification
kumbh rashi ka weekly rashifal

कुंभ राशि का राशिफल

आज का राशिफल कुंभ राशि | Aquarious (Kumbh Rashi) गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा

कुंभ राशि वालाें के लिए रविवार का दिन व्यस्तता वाला रहेगा। छुट्टी का दिन हाेने के बावजूद सामान्य से अधिक कार्य करने पड़ेंगे। अच्छी बात यह है कि धन लाभ के याेग बने हुए हैं। अगर आप नाैकरी की तलाश कर रहे हैं ताे आज आपके लिए अच्छे याेग बने हुए हैं। मित्रों के सहयाेग से और पारिवारिक सदस्याें के सहयाे आज राेजगार आपकाे प्राप्त हाेगा नई नाैकरी मिलने के भी याेग बने हुए हैं। काराेबारियाें और व्यापारियाें के लिए भी रविवार का दिन अच्छे याेग लेकर आया है। कुंभ राशि वालाें काे आज अचानक यात्राएँ करनी पड़ सकती है। परिवार काे समय दीजिए बच्चाें के साथ भी समय बिताईए। आज मंदिर में पीले रंग का फल दान करें ऐसा करने से आपके दुश्मन शांत हाेंगे और बिगड़े कार्य सुधरेंगे। किसी काे भी पैसा उधार देने से बचें।