24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Accident देवबंद में करंट से दो भाईयों की मौत, सरसावा में कांवड़ शिविर से लौट रहे दो ग्रामीण ट्रेन से कटे

Accident दोनों भाई कबूरतर पकड़ने के लिए बेसमेंट में उतरे थे।

2 min read
Google source verification
Accident

दो बेटों के शव देखकर विलाप करता पिता और संभालते परिजन

( Accident ) देवबंद के मोहल्ला बड़जियाउलहक में करंट लगने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। दोनों भाई कबूतर पकड़ने के लिए घर के बाहर बन रहे नए बेसमेंट में चले गए। यहां पानी भरा हुआ था। पानी में करंट था। दोनों ने जैसे ही पानी में पैर रखा वहीं गिर पड़े और मौत हो गई। इस घटना के बाद पुलिस ने बेसमेंट मालिकों के खिलाफ FIR दर्ज की है।

मोहल्ले के लोगों ने देखकर मचाया शोर ( Saharanpur )

देवबंद के मोहल्ला बड़जिाउलहक निवासी नौशाद कुरैशी का बेटा 14 वर्षीय बेटा उजैफ 10 वर्षीय बेटा उमेर सुफियान बुधवार की दोपहर इन्ही के घर के पास बन रहे एक बेसमेंट में भरे हुए पनी के अंदर पड़े मिले। मोहल्ले के लोगों ने दोनों के बेसुध पड़े हुए देखकर शोर मचा दिया। शोर सुनकर मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए। परिजन भी आ गए चीख-पुखार मच गई। किसी तरह दोनों के बाहर निकालकर चिकित्सक के पास ले गए लेकिन चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिय। बाद में पता चला कि, दोनों भाई बेसमेंट में बैठे एक कबूतर को पकड़ने के इरादे से अंदर गए थे और फिर करंट की चपेट में आ गए। बेसमेंट मालिकों ने बेसमेंट में भरे पानी को निकालने के लिए मोटर लगाई थी। इसी मोटर से करंट फैल गया। जब उजैफ को बाहर निकाला गया तो उसके एक हाथ में कबूतर था। इन दोनों के साथ कबूतर की भी मौत हो गई।

बेसमेंट से पानी निकासी के लिए लगाई मोटर से फैल करंट ( Accident )

पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक सिसोदिया ने बताया कि, शुरुआती जांच में पता चला है कि जिस जगह बच्चे पड़े वो जमीन बैंक के पास बंधक है। मालिक यहां बेसमेंट बनवा रहा था। इसी बीच बैंक ने नोटिस जारी कर दिया और बेसमेंट निर्माण बीच में ही रुक गया। सांसद इमरान मसूद और पूर्व विधायक शशिबाला पुंडीर ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है। दोनों बच्चों के पिता नौशाद कुरैशी की तहरीर पर बेसमेंट मालिक वक्कार, सऊद और भुट्टू के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।

शिविर से लौट रहे दो ग्रामीणों को मालगाड़ी ने कुचला ( Accident )

सरसावा थाना क्षेत्र के गांव भिक्खनपुर के पास रेलवे ट्रैक पार कर रहे दो लोगों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। दोनों कांवड़ शिविर में सेवा करके घर वापस लौट रहे थे। बताया जाता है कि कांवड़ के डीजे के शोर में इन्हे ट्रेन का हॉर्न सुनाई नहीं दिया और दोनों ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गए। मंगलवार रात करीब 10 बजे गांव भिक्खनपुर निवासी 60 वर्षीय ईसम सिंह पुत्र बुधराम और 30 वर्षीय मोनू पुत्र शेर सिंह गांव शाहजहांपुर में चल रहे कावड़ शिविर में सेवा देकर घर लौट रहे थे। दोनों रेलवे ट्रैक को पार कर रहे थे इसी दौरान अचानक मालगाड़ी आ गई। शिविरों का काफी शोर था इन्हे ट्रेन का हॉर्न नहीं सुना और कट गए। परिजनों ने किसी भी तरह की कानूनी कार्यवाही से इंकार कर दिया और शव ले गए।