दुपहिया वाहन पर ठंड से बचने का यह देसी जुगाड़ है बिल्कुल फ्री, देखें वीडियो
पत्रिका न्यूज नेटवर्क ( Saharanpur ) सहारनपुर. ठंड ( winter ) में अगर दुपहिया वाहन चलाना पड़ जाए ताे हड्डियां भी कांपने लगती हैं लेकिन आज हम आपकाे वीडियो ( video ) में एक ऐसा देसी जुगाड़ बता रहे हैं जाे सुरक्षित हाेने के साथ-सात बिल्कुल फ्री है. इस जुगाड़ काे आजमाने के बाद आपकाे दुपहिया वाहन पर सर्दी ( cold ) नहीं लगेगी। इसके लिए आपकाे सिर्फ रद्दी अखबार या फिर कागज के टुकड़े की जरूरत हाेगी। इस रद्दी अखबार काे जैकेट के नीचे सीने पर लपेट लें इसके बाद बाइक चलाएंगे ताे आपकाे सर्दी नहीं लगेगी।