
अखिलेश यादव ने भाजपा पर तीखा कटाक्ष
देवबंद पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव के बाद केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनना लगभग तय है। उन्होंने कहा कि इस बार उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी गठबंधन का हिस्सा बनेगी और पीडीए यानी पिछड़े दलित और अल्पसंख्यक के फार्मूले पर चुनाव लड़ेगी। अखिलेश बोले कि इसके लिए पूरा होमवर्क कर लिया गया है। इस फार्मूले से 2024 में हम एनडीए को हरा देंगे।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गुरुवार को देवबंद में पूर्व विधायक माफिया अली के बेटे के दावत-ए-वलीमा में शामिल हुए। प्राइवेट चार्टेड प्लेन से अखिलेश यादव सरसावा एयरफोर्स स्टेशन उतरे और यहां से देवबंद पहुंचे। रास्ते में कई जगह उनका स्वागत किया गया। पायलट की गलती की वजह से अखिलेश सरसावा से देवबंद का रास्ता भटक गए थे और सहारनपुर की ओर बढ़ गए थे।बाद में ट्रैफिक पुलिस ने उनके काफिले को ये जानकारी दी और बीच रास्ते से उनके काफिले को हाइवे की ओर वापस किया गया।
पूर्व मंत्री स्वर्गीय राजेंद्र सिंह राणा के बेटे कार्तिकेय राणा के प्रतिष्ठान पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि पूर्व मंत्री आजम खान के मामले में सरकार दमनकारी नीति अपना रही है। आगामी चुनाव में इसका जवाब दिया जाएगा। उन्होंने ये भी कहा कि भाजपा सरकार जनता की आवाज को दबाने का काम कर रही है। समाजवादी पार्टी के नेताओं पर फर्जी मुकदमें दर्ज कराए जा रहे हैं। ऐसा बोलते हुए उन्होंने समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों और नेताओं को भरोसा दिलाया और कहा कि जुल्म से डरने की आवश्यकता नहीं है। आने वाला समय उन्ही का है। इस दौरान अखिलेश यादव के साथ देवबंद दारलूम के नायब मोहतमिम मौलाना अब्दुल खालिक मद्रासी भी रहे।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ बसपा सांसद के साथ
देवबंद शादी समारोह में पहुंचे अखिलेश यादव का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस फोटो में सहारनपुर सांसद हाजी फजलुर्रहमान और अखिलेश यादव दोनों ही दिखाई दे रहे हैं। इस फोटो को लेकर तरह-तरह के कमेंट किया जा रहे हैं लेकिन अखिलेश यादव एक शादी समारोह में पहुंचे थे और सांसद फजलुर्रहमान भी इसी शादी समारोह में आए थे। दोनों वहां पर मिले और फोटो हुआ बाद में इस फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।
Updated on:
03 Nov 2023 08:35 am
Published on:
03 Nov 2023 08:34 am
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
