
देवबंद। उन्नाव (Unnao) से भाजपा विधायक (BJP MLA) कुलदीप सेंगर (Kuldeep sengar) का मामला अभी भी सुर्खियों में बना हुआ है। पीड़िता लगातार न्याय की गुहार लगा रही है। मामला फिलहाल कोर्ट में लंबित है और सेंगर जेल में बंद है। इस सबके बीच अब एक और नेता पर युवती से चाकू की नोक पर रेप (Rape) करने का आरोप लगाया है। दरअसल, क्षेत्र निवासी युवती (18) ने पूर्व सभासद आरिफ पर धोखे से उसे बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म कर वीडियो बनाने का आरोप लगाया है।
पीड़िता ने बताया कि उसके पिता की मृत्यू के बाद से वह घर-घर साफ-सफाई कर अपने परिवार का पालन पोषण करती है। पीडिता के मुताबिक कुछ समय पूर्व आरोपी पूर्व सभासद उसके घर आया और पत्नी की बीमारी का बाहना बनाकर उसे निश्चित पगार पर घरेलू कार्य के लिए अपने साथ घर ले आया। आरोप है कि पूर्व सभासद ने उसे चाकू से भयभीत करते हुए उसके साथ दुष्कर्म करते हुए एक अन्य व्यक्ति से उसकी अश्लील वीडियो बनाई।
पीड़़िता के मुताबिक आरोपी पूर्व सभासद ने उसे धमकी दी है कि यदि वह उसके बुलावे पर नहीं आई तो वह उक्त वीडियो को वायरल करने और छोटे भाई की हत्या कर देगा। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने उसका चिकित्सिय परीक्षण करा आरोपी सभासद के खिलाफ दुष्कर्म और हत्या की धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया। आरोप है कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद से ही आरोपी पूर्व सभासद मामला वापिस लेने को दबाव डाल रहा है। इस मामले में कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Published on:
01 Oct 2019 07:27 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
