
corruption news
सहारनपुर। एंटी करप्शन टीम ने गंगाेह कस्बे से एक लेखपाल काे गिरफ्तार किया है। लेखपाल पर किसान से 7 हजार रुपये रिश्वत मांगने का आराेप है। एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल काे उस वक्त रंगे हाथ गिरफ्तार किया जब वह किसान से पैसे ले रहा था। गिरफ्तारी के बाद टीम इसे गंगाेह थाने लेकर पहंची जहां इसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
जानिए पूरा माला
गंगोह थाना क्षेत्र के गांव ढलावली के रहने वाले किसान शिवराज अपने पिता की मृत्यु के बाद विरासत दर्ज कराने के लिए लेखपाल काे एप्लीकेशन दी थी। किसान के अनुसार लेखपाल वीरसैन ने विरासत नाम कराने की ऐवज मे 7 हजार रुपये रिश्वत की मांग की और कहा कि, 5 हजार रूपये पहले व 2 हजार रुपये बाद में देने हाेंगे।
किसान शिवराज सिंह ने इसकी शिकायत एन्टी करप्शन की टीम से कर दी। इस पर एंटी करप्शन टीम ने किसान शिवराज के नाेटाें पर पाऊडर लगा दिया। इसके बाद किसान ने यह रुपये बताैर रिश्वत लेखपाल काे दे दिए। किसान ने जैसे ही यह रकम लेखपाल काे दी माैके पर पहुंची एन्टी करप्शन के टीम ने लेखपाल वीरसैन को रंगे हाथ पकड़ लिया। एंटी करप्शन टीम के इंस्पेक्टर चन्द्रभान लेखपाल को गंगोह कोतवाली लेकर पहुंचे और पहुंचे और मुकदमा दर्ज कराया।
Published on:
21 Jun 2019 06:58 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
