20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Arms Licence के लिए जारी हुआ फरमान, हथियार लेने का है शौक तो जरूर कर लें ये काम

खबर की मुख्य बातें- -weapon licence पर लगी रोक हटने के बाद भारी संख्या में आवेदन पत्र जमा कराए गए -प्रशासन द्वारा पूरी जांच पड़़ताल करने के बाद ही लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया की जा रही है -अगर आप भी weapon रखने की इच्छा रखते हैं तो यह खबर आपके बहुत काम की हो सकती है

less than 1 minute read
Google source verification
arms_licence.jpeg

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश में हथियार (arms licence) रखने के शौकिनों की कमी नहीं है। यही कारण है कि सूबे की योगी सरकार द्वारा आर्म्स लाइसेंस (weapon licence) पर लगी रोक हटने के बाद भारी संख्या में आवेदन पत्र जमा कराए गए। हालांकि प्रशासन द्वारा पूरी जांच पड़़ताल करने के बाद ही लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया की जा रही है। अगर आप भी हथियार (weapon) रखने की इच्छा रखते हैं और लाइसेंस के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके बहुत काम की हो सकती है।

यह भी पढ़ें : दहेज से नाखुश पति ने दिया तीन तलाक पुलिस ने किया गिरफ्तार

दरअसल, प्रक्रिया के अनुसार आवेदक को हथियार चलाने की ट्रेनिंग लेना अनिवार्य है। इसके बाद उसका टेस्ट प्रशासन द्वारा लिया जाएगा। यही कारण है कि ऐसा नहीं करने वाले 100 से अधिक लोगों के आवदेेन सहारनपुर जिलाधिकारी ने लौटा दिए हैं।

यह भी पढ़ें: तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से खाई में गिरी पुलिस की जिप्सी, चार पुलिसकर्मी घायल

बता दें कि आवेदन खुलने के बाद सिर्फ सहारनपुर में ही 500 से अधिक लोगों ने हथियार के लाइसेंस के लिए आवेदन किया था। सूत्रों के अनुसार इन आवेदनकर्ताओं ने हथियार चलाने की ट्रेनिंग नहीं ली। जिसके चलते प्रशासन द्वारा हथियार चलाने के टेस्ट में ये लोग फेल हो गए। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने अब इन सभी आवेदकों को ट्रेनिंग लेने के बाद सर्टिफिकेट जारी करने के निर्देश दिए हैं।