
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश में हथियार (arms licence) रखने के शौकिनों की कमी नहीं है। यही कारण है कि सूबे की योगी सरकार द्वारा आर्म्स लाइसेंस (weapon licence) पर लगी रोक हटने के बाद भारी संख्या में आवेदन पत्र जमा कराए गए। हालांकि प्रशासन द्वारा पूरी जांच पड़़ताल करने के बाद ही लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया की जा रही है। अगर आप भी हथियार (weapon) रखने की इच्छा रखते हैं और लाइसेंस के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके बहुत काम की हो सकती है।
दरअसल, प्रक्रिया के अनुसार आवेदक को हथियार चलाने की ट्रेनिंग लेना अनिवार्य है। इसके बाद उसका टेस्ट प्रशासन द्वारा लिया जाएगा। यही कारण है कि ऐसा नहीं करने वाले 100 से अधिक लोगों के आवदेेन सहारनपुर जिलाधिकारी ने लौटा दिए हैं।
बता दें कि आवेदन खुलने के बाद सिर्फ सहारनपुर में ही 500 से अधिक लोगों ने हथियार के लाइसेंस के लिए आवेदन किया था। सूत्रों के अनुसार इन आवेदनकर्ताओं ने हथियार चलाने की ट्रेनिंग नहीं ली। जिसके चलते प्रशासन द्वारा हथियार चलाने के टेस्ट में ये लोग फेल हो गए। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने अब इन सभी आवेदकों को ट्रेनिंग लेने के बाद सर्टिफिकेट जारी करने के निर्देश दिए हैं।
Updated on:
24 Aug 2019 06:31 pm
Published on:
24 Aug 2019 06:23 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
