
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
सहारनपुर . पत्नी की हत्या के आरोप में जिला जेल में बंद शिवेंद्र विहार कॉलोनी के रहने वाले आशीष शर्मा की जेल में ही संदिग्ध हालात में मौत हो गई। परिजनों ने जेल प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं।
सहारनपुर की शिवेंद्र विहार कॉलोनी के रहने वाले आशीष शर्मा की शादी दाे साल पहले हुई थी। पत्नी की हत्या के आरोप में आशीष को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया था जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था। बुधवार को आशीष शर्मा की जेल में अचानक हालत बिगड़ी और उसकी माैत हाे गई। जेल प्रशासन का कहना है कि हृदय गति रुकने से आशीष की मौत हुई है। हार्ट अटैक आते ही आशीष काे जिला अस्पताल ले जाया गया थ जिला अस्पताल के चिकित्सकाें ने कहा है कि जब आशीष काे अस्पताल में लाया गया ताे उस समय उसकी माैत हाे चुकी थी।
उधर मृतक के परिजनों ने जेल प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं और कहा है कि समय पर उपचार न मिलने की वजह से आशीष की मौत हुई है। फिलहाल आशीष शर्मा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है इस पूरे मामले में न्यायिक जांच बैठा दी गई है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।
Updated on:
27 Jan 2021 06:44 pm
Published on:
27 Jan 2021 06:40 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
