
प्रतीकात्मक फोटो
बदलते मौसम ( Bad Weather ) के साथ डेंगू का खतरा बढ़ने लगा है। इसका सहज अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अस्पतालों में बेड सुरक्षित कर दिए गए हैं। आने वाले खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पहले ही अलर्ट मोड पर आ गया है। मरीजों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए पहले ही इंतजाम किए जा रहे हैं। इसी के साथ लोगों को सलाह दी जा रही है कि वो अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। बच्चों और बूढ़ों को विशेष एतियात बरतने की सलाह दी गई है।
बरसात के मौसम ( rainy day ) के चलते मच्छरों ( Mosquito ) का प्रकोप बढ़ गया है। आबादी क्षेत्रों में लार्वा भी पनपने लगा है। यही वजह है कि आने वाले दिनों में डेंगू ( dengue ) का खतरा बढ़ने की आशंका है। यह अलग बात है कि अभी तक सहारनपुर में डेंगू का कोई मामला सामने नहीं आया है लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने इससे निपटने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। जिला अस्पताल में डेंगू मरीजों के लिए दस बेड का अलग से वार्ड आरक्षित कर दिया है। जिला अस्पताल के अलावा भी फतेहपुर, देवबंद, सरसावा, नानौता, नागल, गंगोह, रामपुर मनिहारान, गंगोह, बेहट, साढ़ौली कदीम और पुवांरका समेत करीब 21 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर पांच-पांच बेड आरक्षित कराए गए हैं।
इन दिनों जो संचारी रोग चल रहे हैं उनके नियंत्रण अभियान के साथ-साथ डेंगू को लेकर भी लोगों के जागरूक किया जा रहा है। इसके लिए आपको भी जागरूक होने की जरूरत है। अपने घरों के आस-पास पानी जमा ना होने दें। घरों की छतों पर पड़े पुराने टायर और कूलर आदि को साफ कर लें। इनमें से रुका हुआ पानी बाहर निकाल दें। अगर ऐसा नहीं कर पा रहे हैं तो अपने घर में मौजूद वाहन स्कूटी, बाइक कार आदि के पेट्रोल टैंक से थोड़ा सा पेट्रोल निकालकर एक-एक ढक्कन रुके हुए पानी कूलर, गमले, खराब पड़ी मशीनों और टायरों में डाल दें इससे लार्वा नहीं पनपेगा।
Published on:
09 Jul 2024 07:52 am
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
