
पुलवामा अटैक के बाद अब बजरंग दल ने दारूल उलूम देवबंद को लेकर दे डाली ये बड़ी चेतावनी
देवबंद/सहारनपुर। पुलवामा मे हुऐ आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर कुछ कश्मीरी छात्रों द्वारा विवादित पोस्ट शेयर करने के अलग-अलग मामले सामने आए हैं। इसके बाद अब कश्मीरी छात्रों को लेकर बजंरग दल ने भी अब विवादित बयान देते हुए सहारनपुर जिला प्रशासन से 2 दिन के अंदर दारुल उलूम देवबंद व अन्य मदरसों से कश्मीरी छात्रों को बाहर निकालने की चेतावनी दी है।
बजरंग दल के नेता विकास त्यागी ने कहा कि पुलवामा की घटना के बाद कश्मीरी छात्र जो आतंकवाद का समर्थन कर रहे हैं वो लोग भी राष्ट्रद्रोही हैं। आतंकवादी हैं। भारत सरकार को ऐसे देशद्रोहियों से सख्ती से निपटना चाहिए और देवबंद दारुल उलूम व अन्य मदरसों के अंदर जो कश्मीरी छात्र पढ़ रहे हैं मैं स्थानीय प्रशासन से मांग करूंगा कि 2 दिन के अंदर इन कश्मीरी छात्रों को देवबंद से भगाया जाए।
अन्यथा बजरंग दल स्वयं ऐसे देशद्रोहियों से निपटना जानती है। मेरी चेतावनी है कि ऐसे लोगों से जो आतंकवाद का समर्थन करते हैं और आतंकवादियों की जुबान बोलते हैं यदि अपनी जुबान पर लगाम नहीं लगाया तो बजंरग दल उनसे निपटेगी।
Published on:
17 Feb 2019 08:28 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
