7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bee attack : चार बेटियों के पिता पर मधुमक्खियों का हमला, प्राण निकलने तक मारती रही डंक

Bee attack : 30 वर्षीय सोनी पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला बोल दिया। जब तक सोनी की मौत नहीं हुई तब तक मधुमक्खियां हमला करती रही!

2 min read
Google source verification
Bee Attack

धुआं करके मधुमक्खियों को भगाने की कोशिश करता ग्रामीण ( फोटो स्रोत , सोशल मीडिया )

Bee attack : मधुमक्खियों के हमले की ये घटना सहारनपुर के मुजफ्फराबाद क्षेत्र में हुई। 30 वर्षीय राज मिस्त्री सोनी अपने गांव के पास ही खेतों की तरफ गया था। यहां मधुमक्खियों के झुंड ने इस पर हमला बोल दिया। इस हमले से बचने के लिए सोनी भागा लेकिन कुछ दूर जाकर गिर गया। इसके बाद वह उठ नहीं पाया। मधुमक्खियों का झुंड इस पर लगातार हमला करता रहा। बाद में पहुंचे ग्रामीण इसे अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।

चार बोटियां हो गई अनाथ ( Bee attack )

इस घटना के बाद सोनी कश्यप की चार बेटियां अनाथ हो गई। पिता की मौत के बाद बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल है। पत्नी तो रोते-रोते बेसुध हो गई। गांव में चर्चा है कि सोनी कश्यप खेतों की ओर गया था और यहां उसे मधुमक्खियों का एक छत्ता दिखाई दिया। शहद पाने के लालच में सोनी ने छत्ता तोड़ने की कोशिश की तो इससे मधुमक्खियों का झुंड बिगड़ गया और उसने सोनी पर हमला कर दिया। इस हमले से बचने के लिए सोनी ने भागने की कोशिश की लेकिन लगातार हो रहे हमले से बचकर वह भाग नहीं सका और गिर पड़ा। गिरने के बाद झुंड और अधिक तेजी से इसे चिपट गया और जब तक इसके शरीर में हरकत होती रही तब तक मधुमक्खियां इसे काटती रही।

यह भी पढ़ें: सहारनपुर में सरेआम महिला से मारपीट

ग्रामीणों ने धुआं करके मधुमक्खियों को हटाया

जब इस घटना का पता ग्रामीणों को चला तो वह भी मौके पर पहुंचे। पहले तो ग्रामीणों की भी पास जाने की हिम्मत नहीं हुई लेकिन बाद में धुआं करके मधुमक्खियों को हटाया। इसके बावजूद भी मधुमक्खियां हमला करती रही। जब सोनी बेहोश हो गया और उसके शरीर में हरकत होनी बंद हो गई तो मधुमक्खियों का झुंड हटा। इसके बाद ग्रामीण बेहोशी की हालत में सोनी को नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन इसके प्राण निकल चुके थे। चिकित्सकों ने सोनी को मृत घोषित कर दिया।